मध्‍यप्रदेश

दमोह में दर्दनाक हादसा, मवेशियों से भरा ट्रक पलटा, दो दर्जन से ज्यादा पशुओं की मौत

दमोह (Damoh) । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले में सड़क हादसे (road accident) में दो दर्जन से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गई। दरअसल इन्हें एक ट्रक में भरकर कहीं ले जाया जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रक (high speed truck) एक स्पीडब्रेकर के कारण अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हादसे के बाद सड़क किनारे मवेशियों के शव ही शव नजर आ रहे थे। ट्रक चालक-परिचालक भी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मवेशियों का अंतिम संस्कार कराया।


जानकारी के अनुसार घटना दमोह जिले के तेजगढ़ थाना की इमलिया चौकी अंतर्गत आने वाले झापन बेरियल के आगे और मोहरी ग्राम के बीच में हुई है। इलाका नौरादेही अभयारण्य (Area Nauradehi Sanctuary) के अधीन आता है। इमलिया चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार ने बताया कि मंगलवार रात सूचना मिली थी कि झापन के आगे मुहली मार्ग पर एक ट्रक पलटा है और उसमें भरे हुए मवेशियों की मौत हो गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने घटना का जायजा लिया। देखा तो सड़क किनारे मवेशियों के शव पड़े थे। कुछ मवेशी जिंदा थे, जिन्हें पानी पिलाया पर बाद में उनकी भी मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि ट्रक की रफ्तार ज्यादा थी और स्पीडब्रेकर (speed breaker) से अनियंत्रित होकर पलटा है। हालांकि असल कारण तलाशा जा रहा है। ट्रक कहां जा रहा था इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

इमलिया चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार ने बताया कि जिस ट्रक में ये मवेशी थे वह महराष्ट्र पासिंग का है। ट्रक के चालक-परिचालक भी नहीं मिले हैं। बुधवार सुबह सभी मृत मवेशियों का अतिम संस्कार कर दफनाया गया।

Share:

Next Post

MP: मवेशियों को लेकर जा रहा ट्रक पलटा, दो दर्जन से ज्यादा पशुओं की मौत

Wed Jan 4 , 2023
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) जिले में सड़क हादसे में दो दर्जन से ज्यादा मवेशियों (Cattle) की मौत हो गई। दरअसल इन्हें एक ट्रक (truck) में भरकर कहीं ले जाया जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रक एक स्पीडब्रेकर (Speedbreaker) के कारण अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हादसे के बाद सड़क किनारे मवेशियों के शव […]