भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

15 से 20 फीसदी तक महंगा हुआ ट्रेनों का किराया

  • रक्षाबंधन पर घर पहुंचने की कवायद, ट्रेनों में वेटिंग को नियंत्रित करने कार्रवाई

भोपाल। रक्षाबंधन के त्योहार पर एक से डेढ़ लाख अतिरिक्त यात्रियों की भीड़ को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए रेलवे अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। यात्रियों को अतिरिक्त ट्रेनों के नाम पर सुविधा तो मिलेगी, पर इसके लिए उन्हें पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। रेलवे की पॉलिसी के तहत स्पेशल और प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने पर यात्रियों को 15 से 20 फीसदी तक ज्यादा किराया चुकाना होगा। लॉकडाउन के टाइम पर शुरू हुई स्पेशल ट्रेनों को अभी भी कई रूट पर संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा फेस्टिवल स्पेशल और प्रीमियम ट्रेनों को जरूरत के हिसाब से संचालित करने का निर्णय लिया गया है। भोपाल रेल मंडल के मुताबिक 11 अगस्त को रक्षाबंधन के चलते एक से 20 अगस्त तक भोपाल, रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, जबलपुर, हरदा, ग्वालियर और मुंबई के साथ उत्तर प्रदेश के रूट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक आ रहा है।


इन ट्रेनों के अतिरिक्त फेरे
गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 5-19 अगस्त तक (तीन ट्रिप) प्रति शुक्रवार को रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रीवा स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 6 से 20 अगस्त तक (तीन ट्रिप) प्रति शनिवार को रीवा स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 7 व 14 अगस्त (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रीवा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02180 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 8 और 15 अगस्त (सोमवार) को रीवा स्टेशन से रानी कमलापति पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02184 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 व 16 अगस्त को रीवा स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02183 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 10 व 17 को रानी कमलापति स्टेशन से रीवा स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 21 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से रीवा स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02178 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 21 अगस्त को रीवा स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 4 अगस्त से 29. सिंतबर तक प्रति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से चलकर अगरतला स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक ट्रेन 7 अगस्त से 2 अक्टूबर तक प्रति रविवार अगरतला चलेगी

Share:

Next Post

कैंसर अस्पताल में रोज दो ढाई सौ लोगों को खाना खिलाती है ये टीम

Thu Jul 28 , 2022
आदमी का आदमी हर हाल में हमदर्द हो इक तवज्जो चाहिये इंसा को इंसा की तरफ अगर दिल मे किसी की मदद का जज़्बा हो तो नामुमकिन चीज़ भी मुमकिन हो सकती है। आखिर इंसान ही तो इंसान के काम आएगा। इस मिसाल को कायम रख रहे हैं भोपाल के कुछ व्यापारी और समाजसेवी। 15 […]