व्‍यापार

Indian Railways: महज 1 हजार रुपये रोज में करें तीर्थस्थलों की यात्रा! लोकल ट्रांसपोर्ट भी फ्री, IRCTC दे रहा है शानदार ऑफर

नई दिल्‍ली: अगर आप भी रेल से तीर्थस्थलों (Bharat Darshan Special Tourist Train) की यात्रा करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) श्रीराम जन्‍म स्‍थल से लेकर पुरी और गंगासागर की यात्रा के लिए शानदार पैकेज लाया है. रेलवे की तरफ से भारत दर्शन स्‍पेशल टूरिस्‍ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) चलाया जाएगा. यह ट्रेन उत्‍तर भारत ओर दक्षिण भारत के कई शहरों से होते हुए गुजरेगी. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है.

कहां-कहां जाएगी ट्रेन?
आईआरसीटीसी की तरफ से लगातार अलग-अलग धार्मिक स्‍थलों के लिए पैकेज लांच किया जा रहा है. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में रामजन्‍म भूमि दर्शन, पुरी, गंगासागर की यात्रा कारवाई जाएगी. इसके अलावा यह ट्रेन श्रद्धालुओं को अयोध्‍या, वाराणसी, बैद्यनाथ, गंगासागर, पुरी, कोर्णाक, गया और कोलकाता में धार्मिक स्‍थलों के दर्शन कराएगी.


आईआरसीटीसी का जबरदस्त पैकेज

  • आईआरसीटीसी का ये इस खास पैकेज 9 रात और 10 दिन का होगा.
  • इसके तहत लोग रोजाना महज 1 हजार रुपये में सफर कर सकते हैं.
  • यह पूरा पैकेज 9450 रुयये का है.
  • इसके तहत स्‍लीपर क्‍लास में यात्रा की सुविधा मिलेगी.
  • यह स्पेशल ट्रेन आगरा से शुरू होगी.
  • कई अन्‍य शहरों से भी इस ट्रेन में सवार होने और उतरने का विकल्‍प दिया गया है.
  • यात्री अपनी सुविधा के अनुसार इनमें ग्‍वालियर, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्‍या शामिल हैं. लोग अपनी सुविधानुसार ट्रेन में सवार होने और उतरने का स्‍थान चुन सकते हैं.
  • इस पैकेज में ट्रेन के किराए के साथ-साथ ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर शामिल होगा.
  • इस पैकेज में लोकल ट्रांसपोर्ट और गाइड का चार्ज भी शामिल किया गया है.
  • यह ट्रेन 22 मार्च को रवाना होगी और 31 मार्च को सफर खत्‍म होगा.
Share:

Next Post

यूक्रेन में लड़ाई से बहुत दुखी हूं - दलाई लामा

Mon Feb 28 , 2022
धर्मशाला । बौद्ध धर्मगुरु (Buddhist Religious Leader) दलाई लामा (Dalai Lama) ने सोमवार को कहा कि उन्हें यूक्रेन में लड़ाई (Fighting in Ukraine) से गहरा दुख हुआ (Deeply Saddened) है। हमारी दुनिया एक-दूसरे पर इतनी ज्यादा निर्भर हो गई है कि दो देशों के बीच हिंसक संघर्ष अनिवार्य रूप से बाकी दुनिया को प्रभावित कर […]