शिलांग। मेघालय (Meghalaya) में गुरुवार तड़के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक आज सुबह करीब 03.46 बजे राज्य के तुरा से 37 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व में भूकंप के झटके महसूस हुए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी (Earthquake intensity 3.4 on the Richter scale) गई और गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान के केंद्र ने बताया था कि अरुणाचल प्रदेश के बसर से 58 किमी उत्तर-पश्चिम-उत्तर में बुधवार सुबह 7 बजकर 1 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8 मापी गई और गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। वहीं, महाराष्ट्र के नासिक में भी कल तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.6 थी, और केंद्र नासिक से 89 किमी पश्चिम में था. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. इससे पहले, 12 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शाम करीब 8 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इस दिन नेपाल में शाम करीब 7.57 बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. इसका प्रभाव पूरे उत्तर भारत में महसूस हुआ. दिल्ली में 8 नवंबर की देर रात भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, इस बार भी केंद्र नेपाल में ही था. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3 तक मापी गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved