इंदौर न्यूज़ (Indore News)

टंट्या मामा चौराहे पर झलकेगी आदिवासी संस्कृति

आकर्षक फाउंटेन, विद्युत साज-सज्जा के साथ सौंदर्यीकरण के कई कार्य पूरे हुए

इंदौर। भंवरकुआं चौराहे पर निगम ने कई दिनों की मशक्कत के बाद टंट्या मामा का प्रतिमा स्थल पूरी तरह तैयार कर दिया है और अब आने वाले दिनों में इसका लोकार्पण होगा। वहां आकर्षक जालियों के साथ-साथ फाउंटेन और विद्युत साज-सज्जाकर दीवारों पर आदिवासी संस्कृति को दर्शाती पेंटिंग की गई है।

नगर निगम ने भंवरकुआं थाने की जमीन मिलने के बाद सबसे पहले लेफ्ट टर्न का काम शुरू किया था और उसके साथ-साथ प्रतिमा स्थल का भी काम दिन-रात चलाया गया, ताकि समयावधि में काम पूरा हो सके। वहां पिछले दिनों महू से लाई गई टंट््या मामा की प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही कई अन्य कार्य सौंदर्यीकरण के तहत किए गए हैं। निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक दीवारों पर पेंटिंग के साथ-साथ आदिवासी संस्कृति को दर्शाती कई कलाकृतियां वहां लगाई जाएंगी। पूरे चौराहे को व्यापक पैमाने पर संवारा जाना है, लेकिन फिलहाल भंवरकुआं थाने के लेफ्ट टर्न के हिस्से में भी काम चल रहा है और इसके बाद आने वाले दिनों में अन्य हिस्सों में काम शुरू किया जाएगा।

महू से लेकर इंदौर तक 16 सेक्टरों में  रहेंगे डाक्टर तैनात

पातालपानी महू से लेकर इंदौर में क्रांति सूर्य जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर चाकचौबंद व्यवस्था की जा रही है। आम जनता के लिए बनाए गए 16 सेक्टरों में डॉक्टर, नर्स के साथ अधिकारी भी तैनात रहेंगे। हेलीपेड निर्माण से लेकर स्वास्थ्य और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। महू में एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों से बारीक से बारीक व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है।  जारी कार्य विभाजन सूची के अनुसार पूरे आयोजन पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।

हर सेक्टर में एक एक डाक्टर

एआईसीपीटीएसएल, एग्रीकल्चर कालेज, बंगला नं. 57, मसीह कन्या विद्यालय, एम.वाय. हास्पिटल ग्राउंड, होमगार्ड ग्राउंड, जेलरोड पार्किंग, छावनी ग्राउंड, आनंदमई पीठ, सेंटपाल स्कूल में सभी वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है, वहीं   आयोजन स्तर पर सेक्टर ए मीडिया, सेक्टर बी जनप्रतिनिधि, सेक्टर सी गणमान्य नागरिकों के लिए व्यवस्था रहेगी, वहीं 16 सेक्टरों में आमजन की सुविधा के लिए अधिकारी, डाक्टर, नर्स व्यवस्था संभालेंगे।

 

Share:

Next Post

अनवर ने अन्नू बनकर की दोस्ती, मुस्लिम बनाने का दबाव, ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया

Fri Dec 2 , 2022
इंदौर। 25 साल की एक युवती की इंस्टग्राम पर युवक से हुई दोस्ती उसके जी का जंजाल बन गई। युवक की धार्मिक पहचान जब युवती को हुई तो वह युवती को धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए धमकाने लगा। यही नहीं, जहां युवती की सगाई हुई थी, वहां भी रिश्ता तोडऩे पहुंच गया। कल हीरानगर […]