नई दिल्ली । इंग्लैंड(England) की काउंटी क्रिकेट(County cricket) में सोमवार 30 जून को एक अद्भुत नजारा(Amazing view) देखने को मिला। मैच के दूसरे दिन सरे की टीम ने डरहम के खिलाफ अपनी पहली पारी को घोषित किया। उस समय टीम का स्कोर 820/9 था। सरे की टीम के लिए एक बल्लेबाज ने तिहरा शतक और तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। पूरी टीम दो दिन में भी ऑलआउट नहीं हुई और आखिरकार पारी घोषित करने का विकल्प कप्तान ने चुना। इस तरह एक महारिकॉर्ड सरे की टीम ने बनाया। 180 साल से ज्यादा लंबे अपने इतिहास में कभी भी इस टीम ने इतने रन नहीं बनाए।
ओवल में सरे की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, जिसमें डॉम सिबली ने 305 रनों की मैराथन पारी खेली। 10 घंटे वे क्रीज पर रहे। इसके अलावा डैन लॉरेंस, विल जैक्स और सैम करन ने भी शतक जड़े। इस तरह टीम 820 रनों तक पहुंची। सरे क्रिकेट क्लब के इतिहास में पहली बार 180 साल से ज्यादा लंबे इतिहास में टीम ने 820 रन बनाए हैं। इससे पहले का टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 साल पहले समरसेट के खिलाफ इसी मैदान पर बना था, जो 811 रन था। हालांकि, अब इस स्कोर से भी सरे की टीम आगे निकल गई।
सरे की टीम के कप्तान रोरी बर्न्स 55 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनके साथी ओपनर डॉम सिबली ने 475 गेंदों में 305 रन बनाए। उनका ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला तिहरा शतक है। सैम करन ने 124 गेंदों में 108 रन बनाए, जबकि डैन लॉरेंस ने 149 गेंदों में 178 रनों की पारी खेली। 119 रन महज 94 गेंदों में विल जैक्स ने बनाए। डरहम की टीम ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। इनमें से एक गेंदबाज ने 247 रन लुटाए, जबकि तीन अन्य गेंदबाजों ने 100-100 से ज्यादा रन दिए। हालांकि, 820 या इससे ज्यादा रन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कई बार बन चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved