बड़ी खबर

त्रिपुरा : हथियारों के साथ चार उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

अगरतला । त्रिपुरा में पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में से एक कैडर असम के उग्रवादी समूह का सदस्य है।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मंगलवार की सुबह चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उग्रवादियों को सिपाहीजला जिला के जम्पुइजला उप-मंडल के ताकारजला थानांतर्गत अर्जुन ठाकुरपारा से गिरफ्तार किया गया है। उग्रवादियों की शिनाख्त आनंद बाजार थाना अंतर्गत भंडारिमा निवासी लालथंगा रियांग (28), खेड़ाचारा थाना अंतर्गत दुईगंगा निवासी जीबन रियांग(38), फुलडुंग्शी के गंगाराम रियांग और असम के हैलाकांदी जिला निवासी सिंघमनि रियांग के रूप में की गयी है। गंगाराम रियांग एनएलएफटी का स्वयंभू लेफ्टिनेंट बताया गया है।

उग्रवादियों के पास से 9 एमएम की एक पिस्तौल, प्वाइंट 22 एमएम की एक पिस्तौल, प्वाइंट 22 एमएम की एक मैगजीन, 17 राउंड जिंदा कारतूस, चंदा लेने की 20 रसीद, विदेशी टेलीटॉक कंपनी के 2 सिम कार्ड, घरेलू कंपनी एयरटेल का एक सिम कार्ड, जियो कंपनी के एक सिम कार्ड, 3 की बोर्ड वाले मोबाइल फोन, एक एंड्रॉइड मोबाइल, एक मोबाइल चार्जर, 730 रुपये नकद और एक छोटी डायरी बरामद हुई है।

इस संबंध में पुलिस ने ताकारजला पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज किया है। हालांकि, हैलाकांदी में उग्रवादी समूह के एक सदस्य की गिरफ्तारी से त्रिपुरा के पुलिस महानिदेशक वीएस यादव की आशंका सही साबित हुई है। उन्होंने कहा था कि पूर्वोत्तर के विभिन्न उग्रवादी समूह एकजुट हो रहे हैं।

Share:

Next Post

गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने बांग्लादेशी सैनिकों का दल पहुंचा दिल्ली

Tue Jan 12 , 2021
नई दिल्ली । भा​​रत के हाथों पाकिस्तान को 1971 में युद्ध में मिली ऐतिहासिक हार से ही बांग्लादेश का अस्तित्व सामने आया था। भारतीय सेना के उस ऐतिहासिक पराक्रम के 50वें साल में बांग्लादेश भी शामिल हो रहा है। बांग्लादेश की सेना भी 26 जनवरी को दिल्ली में ​​गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होगी।​ […]