बड़ी खबर

राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजना में ट्रस्ट ने किया बदलाव, जानें मामला


अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है. राम मंदिर मॉडल के बाद अब राम जन्मभूमि परिसर के विकास की योजनाओं में भी बड़ा बदलाव श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने किया है. ट्रस्ट के अनुसार अब 70 एकड़ भूमि में से सिर्फ 20 एकड़ जमीन पर ही भवन का निर्माण किया जाएगा.

जबकि 50 एकड़ जमीनों पर राम भक्तों की सुविधाओं के लिए प्राकृतिक क्षेत्र के रूप में विकसित कर वन वाटिका का निर्माण किया जाएगा. बीते दिनों भवन निर्माण समिति की बैठक में ट्रस्ट ने यह फैसला लिया है.वहीं, ट्रस्ट का दावा है कि जनवरी 2024 तक राम मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा, जिसमें भगवान को उनके गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा.


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि 17 हजार पत्थर कुल प्लिंथ निर्माण में लगने हैं जिसमें 14 हजार पत्थर आ चुके हैं. लगभग 11 हजार पत्थर अभी तक लग चुके हैं. गर्भ गृह निर्माण के लिए पत्थरों को रखे जाने का कार्य जारी हुआ था, वहां पर भी प्रगति है. लगभग 75 पत्थर लग चुके हैं और गर्भगृह के पत्थरों को लगाने का काम नीचे से ऊपर की तरफ बढ़ना शुरू हो गया है. इस वक्‍त गर्भगृह की परिक्रमा का निर्माण चल रहा है और वह धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा. मंदिर की ऊंचाई का काम भी बढ़ता जा रहा है या यूं कहें कि राम मंदिर निर्माण के लिए चबूतरे के निर्माण में 60 फीसदी कार्य अभी तक पूरा हो चुका है.

Share:

Next Post

OBC, सवर्ण, मुस्लिम या सिख, किस पर दांव लगाएगी NDA? चर्चा में ये नाम

Fri Jul 15 , 2022
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भी तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं हुआ है। खबर है कि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का संसदीय बोर्ड बैठक करने जा रहा है, जिसमें नाम पर फैसला आ सकता है। वहीं, विपक्षी दलों के भी जल्दी बैठक के आसार हैं। NDA उम्मीदवारों को रेस में अब […]