विदेश

भूकंप में मदद पाकर बदले तुर्किये के सुर, भारत को बताया ‘दोस्त’

अंकारा (Ankara)। तुर्किये (Turkeys) में आए भूकंप (Earthquake) के बाद जिस तरह से भारत ने त्वरित मदद भेजी है, वह मदद पाकर तुर्किये (Turkeys) के सुर बदल गए हैं। तुर्किये ने भारत को ‘दोस्त’ (Frind) बताकर धन्यवाद दिया है।

तुर्किये (Turkeys) में भूकंप आने के बाद पूरी दुनिया से मदद का सिलसिला जारी है किन्तु सबसे पहले जिस देश की मदद तुर्किये पहुंची, वह भारत है। इससे पहले कई बार भारत और तुर्किये के बीच रिश्तों को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं। कई बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जब मामला भारत बनाम पाकिस्तान हुआ तो तुर्किये पाकिस्तान के साथ खड़ा दिखा है। अब भूकंप आने के बाद भारत की ओर से पहुंची मदद ने तुर्किये के सुर बदल दिये हैं। भारत की ओर से भेजी गयी मदद के बाद तुर्किये ने भारत को शुक्रिया कहा है।



तुर्किये के राजदूत फिरात सुनेल ने ट्विटर पर लिखा, ‘दोस्त’ टर्किश और हिंदी में एक आम शब्द है। हमारे यहां एक टर्किश कहावत है, दोस्त करा गुंडे बेली ओलुर यानी जरूरत में काम आने वाला दोस्त ही दोस्त होता है। बहुत बहुत धन्यवाद भारत। सुनेल ने भारत द्वारा भेजी गयी राहत सामग्री के चित्रों के साथ भी ट्वीट किया। एजेंसी/हिस

Share:

Next Post

गुजरात में आया भूकंप, एक बार फिर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Thu Feb 9 , 2023
कच्छ: गुजरात के कच्छ में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई है. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र दुधई था. बीते 30 जनवरी को भी गुजरात के कच्छे जिले में सुबह के वक्त भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.2 थी. अधिकारियों […]