बड़ी खबर

भूकंप पीड़ितों को कंबल दान देने वाले भारतीयों के लेटर पर तुर्किये के राजदूत भावुक

नई दिल्ली: भारत में तुर्किये (Turkiye) के राजदूत फिरात सुनेल (Firat Sunel) ने गुरुवार को ट्विटर पर भारतीय नागरिकों के एक ग्रुप को शुक्रिया कहा, जिन्होंने तुर्किये के भूकंप (Earthquake) पीड़ितों के लिए 100 कंबल दान किए. उन्होंने एक पत्र की तस्वीर शेयर की. जो ‘सेंडिंग लव फ्रॉम इंडिया’ मैसेज के साथ शुरू हुआ. इस लेटर में आगे कहा गया है कि ‘तुर्की के सभी लोगों को हमारा सादर प्रणाम. अभी दो दिन पहले तुर्की में आई प्राकृतिक आपदा में जान-माल के नुकसान को लेकर हम सभी बेहद चिंतित हैं, हम सभी भारतीय संकट की इस घड़ी में तुर्की के साथ दुख में खड़े हैं. भगवान तुर्की पर कृपा करें और उसे इस मुसीबत से निपटने की हिम्मत दें.’ इस पत्र पर कुलदीप, अमरजीत, सुखदेव और गौरव के दस्तखत हैं.


तुर्की के राजदूत के फिरात सुनेल (Firat Sunel) ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ‘कभी-कभी शब्दों का अर्थ शब्दकोष में उनके अर्थ से कहीं अधिक गहरा होता है, जैसे कि एक भारतीय परिवार द्वारा कंबल दान.’ शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 1.22 लाख से ज्यादा व्यूज और 2756 लाइक्स मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने बड़े पैमाने पर इस नेक काम की सराहना की और भूकंप से बचे लोगों की भलाई के लिए हार्दिक शुभकामनाओं के साथ कई टिप्पणियां की गईं. एक यूजर ने लिखा कि ‘तुर्की के लोगों के लिए तहेदिल से शुक्रिया और प्यार. इस आपदा से जल्द उबरने की कामना करता हूं. हम सभी भारतीय तुर्किये और सीरिया में अपने भाइयों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. भगवान दोनों दोस्त देशों पर आशीर्वाद बरसाएं.’

गौरतलब है कि तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आए भीषण भूंकप में होने वाली मौतों की संख्या करीब 28,000 हो चुकी है और 80,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. भूकंप से तबाह तुर्किये में लोगों की मदद के लिए भारत ने तुर्की और सीरिया को सहायता देने करने के लिए ऑपरेशन दोस्त लॉन्च किया है. अब तक भारत ने मलबे से खुदाई करने और बचे लोगों को खोजने के लिए खोज-बचाव टीमों को भेजा है. इसके साथ ही जरूरी चिकित्सा आपूर्ति के साथ ही कई मेडिकल टीमों को भी भेजा गया है.

Share:

Next Post

‘हमारे इतिहास और परम्पराओं को दूषित करने की कोशिश की गई’- PM मोदी

Sun Feb 12 , 2023
नई दिल्ली: महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि जिस पवित्र धरती पर महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने जन्म लिया, उस धरती पर मुझे भी जन्म लेने का सौभाग्य मिला. पीएम मोदी ने कहा, ‘उस मिट्टी से मिले संस्कार, उस मिट्टी […]