मनोरंजन

‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ पर ट्वीट करना Swara Bhaskar को पड़ा भारी, यूजर बोले- ज्ञान मत बांटो


डेस्क। आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ का आज से बॉक्स ऑफिस पर आमना-सामना होगा। पिछले काफी समय से आमिर खान और अक्षय फिल्मों के प्रमोशन में जुटे हुए थे और आज ये दोनों फिल्में रिलीज हो गई हैं। दोनों ही फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही थीं, कुछ लगो इन्हें बायकॉट करना चाहते हैं, तो कुछ इनका समर्थन कर रहे हैं। इस सबके बीच में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ को लेकर ट्वीट कर दिया, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।

दरअसल, स्वरा भास्कर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ का जिक्र करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘फिल्म का मजा तो बड़े पर्दे पर होता है। व्हाट्सएप अफवाहें छोड़ें, सपरिवार फिल्म बड़े पर्दे पर देखें। ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त से थिएटर में…इन्हें थिएटर में ही देखें। ऑल द बेस्ट आनंद एल राय और आमिर खान।’ स्वरा ने अपने ट्वीट के साथ दोनों ही फिल्मों के पोस्टर भी साझा किए हैं।


स्वरा के ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षाबंधन’ को लेकर किए गए ट्वीट पर अब उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘आप जाइए और देखें साथ ही ट्वीट करने और फिल्म देखने के डबल पैसे देना’, तो दूसरे ने लिखा, ‘जो लोग इन फिल्मों को देखने भी वाले थे वो अब तुम्हारा ट्वीट पढ़कर इन्हें बायकॉट कर देंगे।’ वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘हम तो यूट्यूब पर भी न देखे’, तो दूसरे ने लिखा, ‘खुद की फिल्में तो कोई नहीं देखता ये ज्ञान बांटने चली हैं।’

बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक है। ‘फॉरेस्ट गंप’ 1994 में आई थी, जिसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान, करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘रक्षाबंधन’ में अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत, सहेजमीन कौर और सीमा पाहवा शामिल हैं।

Share:

Next Post

बिहार में लोकसभा के साथ हो सकते हैं विधानसभा के चुनाव, जानिए संकेत

Thu Aug 11 , 2022
नई दिल्ली। महाराष्‍ट्र के बाद बिहार की राजनीति (Bihar politics after Maharashtra) में भूचाल आ गया है। लंबे समय से चल रहे बिहार में जदयू से गठबंधन (alliance with JDU) टूटने के बाद भाजपा अब नई विपक्ष की भूमिका को संभालने में जुट गई है। पार्टी का भावी मिशन 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha […]