विदेश

रूस में ट्विटर को नहीं किया जाएगा ब्लॉक: सरकार

मॉस्को। रूसी अधिकारियों ने कहा कि वे मई के मध्य तक ट्विटर (Twitter) की गति धीमी रखेंगे, लेकिन फिलहाल इस इंटरनेट मीडिया मंच (Internet Media Forum) को ब्लॉक (Block) नहीं करेंगे, क्योंकि उसने प्रतिबंधित सामग्री को तेजी से हटाने का काम शुरू कर दिया है। रूसी सरकार (Russian Government) और इंटरनेट मीडिया मंच (Internet Media Forum) के बीच हाल में जारी खींचतान के बाद इस घोषणा को राहत के तौर पर देखा जा रहा है। ट्विटर (Twitter) पर आरोप है कि उसने रूस में विरोध बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।



रूस के सरकारी संचार निगरानीकर्ता रोस्कोम्नादजोर ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि ट्विटर बच्चों को आत्महत्या करने के लिए उकसाने वाली सामग्री हटाने में विफल रहा है। इसके अलावा वह बाल यौन सामग्री और मादक पदार्थ संबधी जानकारी भी नहीं हटा सका।
एजेंसी ने 10 मार्च को घोषणा की थी कि वह मंच पर तस्वीर और वीडियो अपलोड करने की गति सीमित कर रही है और एक हफ्ते से कम समय बाद ही धमकी दी कि अगर उसकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह इंटरनेट मीडिया मंच को एक महीने के भीतर ब्लॉक कर देगी।
इन आरोपों के जवाब में ट्विटर ने कहा कि उसकी बाल यौन सामग्री, आत्महत्या को प्रोत्साहन और मादक पदार्थ की बिक्री के मामले में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति है। रोस्कोम्नादजोर ने जारी किए बयान में कहा कि उसने ट्विटर के फैसले के मद्देनजर इसे ब्लॉक नहीं करने का निर्णय किया है।
एजेंसी ने बताया कि ट्विटर ने 3,100 बाल यौन सामग्री, मादक पदार्थ और आत्महत्या से जुड़ी सामग्री में से 1,900 को हटा लिया है और प्रतिबंधित सामग्री हटाने की गति बढ़ा दी है। इसके मद्देनजर यह फैसला किया गया है।

Share:

Next Post

सरकार को मजबूर न करे जनता, जानें इमरान खान ने ऐसा क्‍यों कहा

Tue Apr 6 , 2021
इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान(Pakistan) में लगातार कोविड-19(Covid-19) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्‍तान सरकार(Government of Pakistan) के आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्‍तान (Pakistan) में कोरोना संक्रमण(Corona Infection) के अब तक 692231 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 21928 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा 615960 मरीज ठीक भी हुए हैं। यहां पर एक्टिव […]