क्राइम देश

वोटर आईडी की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगने वाले दो गिरफ्तार

नई दिल्‍ली। पुलिस ने मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) बनाने की फर्जी वेबसाइट (fake website) बना कर हजारों लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो ठगों (thugs) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मतदाता पहचान पत्र ((Voter ID Card) बनाने की फर्जी वेबसाइट को सरकारी वेबसाइट क तरह बनाया और इसी के माध्‍यम से करीब 10 हजार लोगों से ठगी की गई, हालांकि पुलिस ने मध्य जिले के साइबर थाना पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान अमरोहा, निवासी अंकित कुमार (26) और मुरादाबाद निवासी मनमोहन सिंह उर्फ टीटू (22) के रूप में हुई है। गिरोह का सरगना पंचकूला निवासी कनव कपूर फरार है। आरोपियों ने  ‘voteridcard.ebharatseva.in’ नामक वेबसाइट बनाई थी। पुलिस का कहना है कि वेबसाइट पर मतदाता पहचान पत्र बनवाने और उसमें सुधार कराने के नाम पर 650 रुपये वसूले जाते थे।



इस संबंध में पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि 10 नवंबर 2021 को रंजीत नगर थाने में एक युवक ने ठगी की शिकायत की थी। पीड़ित को वोटर आईडी में सुधार कराना था। ऑनलाइन सर्च करने पर उसे सबसे पहले एक वेबसाइट दिखी। वेबसाइट पर सुधार कराने के लिए 650 रुपये की मांग की गई थी। पीड़ित ने ऑनलाइन पेमेंट कर दी। दो अलग-अलग वेबसाइट से उसके पास ई-मेल आया। उसे बताया गया कि जल्द ही कस्टमर केयर प्रतिनिधि उससे संपर्क करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जांच करने पर उसे ठगी का पता चला। मामले की जांच साइबर पुलिस थाने को सौंपी गई। पुलिस जांच के बाद इन ठगों को गिरफ्तार लिया गया है। मुख्‍य आरोपी की तलाश की जा रही है।

Share:

Next Post

106 इंदौरी देसी शराब दुकानों पर बिक सकेगी विदेशी

Thu Dec 23 , 2021
शासन नई आबकारी नीति में कर सकता है संशोधन, छोटे-छोटे समूह में देंगे ठेके, इससे अधिक मिलेगा राजस्व भी इंदौर। राज्य शासन (state government) द्वारा नई आबकारी नीति तैयार (Excise policy prepared)  की जा रही है, जिसमें बड़े की बजाय छोटे-छोटे समूह में ठेके देने की व्यवस्था (Management) रहेगी, ताकि अधिक राजस्व हासिल (revenue gain) […]