टेक्‍नोलॉजी

Realme 8 सीरीज के दो दमदार फोन भारत में जल्‍द होंगे लॉन्‍च, कई आकर्षक फीचर्स से होगें लैस

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme भारत में अपनी लेटेस्‍ट Realme 8 लॉन्‍च करेगी जिसकी जानकारी खुद रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने दी है । माधव सेठ ने AskMadhav के लेटेस्ट वीडियो में पुष्टि की है कि जल्द ही रियलमी 8 सीरीज़ के तहत नए फोन पेश किए जाएंगे और वो फोन होंगे Realme 8i और Realme 8s। बता दें, इस सीरीज़ में Realme 8, Realme 8 Pro और Realme 8 5G स्मार्टफोन पहले ही पेश किए जा चुके हैं। रियलमी 8एस की बात करें, तो पिछले ही दिनों फोन का डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आए थे।

AskMadhav के लेटेस्ट एपिसोड में Realme India के सीईओ माधव सेठ ने पुष्टि की है कि Realme 8i और Realme 8s स्मार्टफोन रियलमी 8 सीरीज़ के आगामी फोन होंगे। हालांकि दोनों में से कौन-सा फोन पहले पेश किया जाएगा, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है। बता दें, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें रियलमी 8एस स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी सामने आई थी। इस रिपोर्ट में फोन के डिज़ाइन के साथ-साथ फोन के स्पेसिफिकेशन सामने आए थे।


लीक की मानें, तो रियलमी 8एस फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा। इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस होगा और इसके साथ 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम विकल्प मिलेंगे। फोन में 5 जीबी वर्चुअल रैम भी दिया जाएगा। फोटो और वीडियो की बात करें, तो रियलमी 8एस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि, अन्य सेंसर से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। रियलमी 8एस फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ कंपनी का 33 वॉट डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देगी।

लीक रेंडर में देखा जा सकता है कि रियलमी 8एस फोन पर्पल शेड में आ सकता हैं, हालांकि अटकलें लगाई जा सकती है कि फोन में कुछ अन्य कलर ऑप्शन भी शामिल होंगे।

वहीं, रियलमी 8आई स्मार्टफोन की बात करें तो फिलहाल इस स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।

Share:

Next Post

7 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली चौथी कंपनी बनी Infosys

Thu Aug 5 , 2021
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में इस कारोबारी सप्ताह के दौरान आई तेजी से देश की अग्रणी आईटी कंपनी इंफोसिस (Country’s leading IT company Infosys) ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। शेयर बाजार की तेजी के कारण इंफोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार […]