देश

जम्मू रेलवे स्टेशन के पास दिखे दो संदिग्धों ने पहन रखी थी भारतीय सेना की वर्दी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भारतीय सेना (Indian Army) लगातार आतंकवादियों को मौत (terrorists killed) के घाट उतार रही है. पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कई ड्रोन (Drone) दिखाई दे चुके हैं, जिसके बाद सेना और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट (Army and police on full alert) है. किसी भी संदिग्ध वस्तु या शख्स के दिखने के बाद सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद हो जाते हैं.
ताजा जानकारी के अनुसार, जम्मू के रेलवे स्टेशन (Jammu railway station) के पास सोमवार को दो संदिग्ध शख्स दिखाई दिए(Two suspects seen) हैं. इसके बाद सुरक्षाबल उन्हें ढूंढने में लग गए हैं. दोनों संदिग्धों ने सेना की वर्दी पहन रखी (wearing Indian Army uniform) थी. मालूम हो कि हाल ही में जम्मू एयरबेस पर ड्रोन से दो हमले हुए थे, जिसके बाद सेना ने मुस्तैदी बढ़ा दी थी.



वहीं, कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कुछ स्थानीय लोगों द्वारा संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु देखी गई. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
वहीं, जम्मू के सांबा में भी रविवार को 4 संदिग्ध ड्रोन नजर आए थे. ये ड्रोन बड़ी ब्रहमना क्षेत्र में आर्मी कैंप के पास दिखे थे. यह लगातार दूसरा दिन था, जब सांबा में ड्रोन दिखाई दिए.
इससे पहले, शनिवार को जम्मू-कश्मीर में तीन अलग-अलग जगहों पर ड्रोन उड़ते दिखाई दिए थे. सबसे पहले सांबा जिले के गवाल के पुलिस स्टेशन और फिर आईटीबीपी कैंप के नजदीक ड्रोन दिखाई दिया था. बाद में डोमाना में स्थानीय लोगों ने ड्रोन को देखा था, जिसके बाद सुरक्षाबलों और पुलिस के अधिकारियों को सूचना दी गई थी.

Share:

Next Post

कार में शारीरिक संबंध बनाने के दौरान हुई 15 साल की लड़की की मौत, जानें पूरा मामला

Tue Aug 3 , 2021
ब्राजील के साओ पाउलो (Sao Paulo) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कार में यौन संबंध बनाने के दौरान 15 साल की लड़की की दिल का दौरा पड़ने से मौत (Girl died while having sex in Car after Heart Attack) हो गई. पुलिस ने कहा है कि किसी तरह के हिंसा के कोई […]