इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सियागंज व्यापारियों में दो फाड़, आधा खुला-आधा बंद

 

कुछ व्यापारियों ने तीन दिन दुकानें बंद रखने का विरोध किया तो एसोसिएशन ने कहा-जिसे व्यापार करना है करें
इन्दौर।  सियागंज (Siyaganj) को तीन दिन बंद रखने और तीन दिन चालू रखने के एसोसिएशन (association) के फैसले पर बाजार के व्यापारियों में ही दो फाड़ हो गई। एसोएिसशन के फैसले का विरोध करने वाले व्यापारियों ने आज अपनी दुकानें खोली और व्यापार किया, वहीं कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी।


वैसे प्रशासन ने किराना दुकानों को सुबह 6 से 12 बजे के बीच दुकानां को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन तीन दिन पहले दि सियागंज (Siyaganj) होलसेल किराना मर्चेन्ट एसोसिएशन (association) की ओर से जारी आदेश में लिखा गया था कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बाजार में दुकानें खोली जाएंगी और मंगलवार, गुरूवार तथा शनिवार को दुकानें बंद रखी जाएंगी। मंगलवार को दुकानें बंद रहीं और कल खुली थीं, लेकिन कुछ व्यापारियों ने एसोसिएशन (association) के फैसले के विरोध में जाकर आज दुकानें फिर खोल ली। बाजार आज आधा खुला और आधा बंद नजर आया। एसोसिएशन (association) के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल (Ramesh Khandelwal) का कहना था कि हम लोगों ने स्वेच्छा से इस निर्णय को लागू किया था, जिससे बाजार में भीड़ नहीं उमड़े और हमारे व्यापारी, कर्मचारी, दलाल, हम्माल भी संक्रमण से बचे, लेकिन कुछ लोगों को ये फैसला मंजूर नहीं है वे जान से जहान को बड़ा मानते हैं। इस मामले में हम समझाइश देने के अलावा कर भी क्या कर सकते हैं?

Share:

Next Post

1 मई से बदल जाएंगे ये 5 नियम, Gas Cylinder से लेकर बैंकिग नियमों में होगा चेंज

Thu Apr 29 , 2021
नई दिल्ली। अप्रैल का महीने खत्म होने में सिर्फ एक दिन का समय बचा है। 1 मई (Changes From 1 May) से आम जनता के लिए कई तरह के नए लागू हो जाएंगे तो मई आने से पहले आप इन नियमों के बारे में जरूर जान लें। इसमें बैंकिग (Banking), गैस सिलेंडर (LPG Cylinder), कोरान […]