• img-fluid

    इंदौर-इच्छापुर जाने में दो टोल चुकाना पड़ेंगे

  • March 23, 2023

    4 घंटे का सफर 2 घंटे में, टू लेन सडक़ को बदलेंगे फोर लेन में…

    एक टोल प्लाजा भीकूपुरा तो दूसरा मोकलगांव के पास बनाने की तैयारी, 2024 से मुफ्त का सफर बंद होगा

    इंदौर। अमित जलधारी, अगले साल 2024 में इंदौर से खंडवा (Indore to Khandwa) या उससे आगे महाराष्ट्र की तरफ मुफ्त का सफर बंद हो जाएगा। इंदौर-अकोला फोरलेन नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट (Indore-Akola Fourlane National Highway Project) के तहत इंदौर से इच्छापुर के बीच दो टोल प्लाजा बनाने की तैयारी हो रही है। ये टोल प्लाजा इंदौर से बड़वाह के बीच स्थित भीकूपुरा और मोकलगांव के पास बनाए जाएंगे। अभी यह सडक़ टू लेन में है, जिसे फोरलेन में बदला जा रहा है। यह फोरलेन बनने के बाद इंदौर से इच्छापुर तक का 4 घंटे में पूरा होने वाला सफर मात्र 2 घंटे में हो जाएगा, वहीं बड़वाह भी मात्र 1 घंटे से कम समय में  पहुंचा जा सकेगा। इससे ओंकारेश्वर तीर्थ (Omkareshwar Shrine) जाने वाले यात्रियों का भी सफर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की तरह सरल हो जाएगा। 2024 तक इंदौर से महाराष्ट्र बॉर्डर (Maharashtra Border) तक का पूरा हिस्सा चौड़ा होने के साथ नई सडक़ पर टोल टैक्स की वसूली शुरू हो जाएगी।


    मौजूदा इंदौर-खंडवा रोड (इंदौर-इच्छापुर हाईवे) पर ट्रैफिक कई गुना बढऩे की एक वजह यह भी है कि वर्तमान में इस रोड पर किसी तरह का टोल टैक्स नहीं लगता, जबकि महाराष्ट्र को जोडऩे वाले इंदौर-खलघाट नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स की वसूली होती है। महाराष्ट्र या अन्य राज्यों में आने-जाने वाले ट्रक चालक टोल टैक्स बचाने के लिए खलघाट फोरलेन रोड के बजाय इच्छापुर हाईवे से जाते हैं। इसी कारण इस टू लेन रोड पर ट्रैफिक का दबाव रहता है और आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती है। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने इंदौर बायपास के तेजाजीनगर जंक्शन से बलवाड़ा तक 33.40 किलोमीटर और बलवाड़ा से धनगांव के बीच 40.40 किलोमीटर लंबे हिस्से को फोरलेन में बदलने का काम 2022 में शुरू किया है। इन दोनों प्रोजेक्ट पर करीब 1800 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि 2024 तक दोनों हिस्से फोरलेन में तब्दील हो जाएंगे और तब कंपनियों को वहां टोल टैक्स वसूली शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।

    कई साल से बंद है टोल वसूली

    इंदौर-इच्छापुर टू लेन हाईवे पहले मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम लि. (एमपीआरडीसी) के पास था। जिस कंपनी ने सडक़ बनाई थी, उसका ठेका 2016 के आसपास खत्म हो गया था। तब से अब तक इस रोड से वाहन चालकों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ता।

    भविष्य में बहुत जल्द सिक्स लेन में बदल जाएगा मार्ग

    इंदौर-अकोला फोरलेन हाईवे को बहुत जल्द सिक्स लेन में भी बदला जा सकेगा। रोड पर ट्रैफिक दबाव को देखते हुए अभी से एनएचएआई सिक्स लेन रोड की जरूरतों के हिसाब से काम करवा रही है। खासतौर पर सडक़ पर बनने वाले सभी बड़े स्ट्रक्चर को अभी से सिक्स लेन बनाया जा रहा है, ताकि भविष्य में जब सडक़ फोर से सिक्स लेन में बदले तो दिक्कत न हो। इंदौर से बलवाड़ा के बीच बन रही दो सुरंगें और मोरटक्का में नर्मदा नदी पर बनाया जा रहा एक किलोमीटर लंबा पुल अभी से सिक्स लेन चौड़े बनाए जा रहे हैं। इस तरह भविष्य में 40-50 साल की जरूरत के हिसाब से ये चौड़े रहेंगे।

    Share:

    यूक्रेनी सैनिकों को ट्रेनिंग दे रहा ब्रिटेन, साल के अंत तक 20000 कर्मियों को तैयार करना लक्ष्य

    Thu Mar 23 , 2023
    लंदन। बीते साल 24 फरवरी को शुरू हुई रूस-यूक्रेन जंग में हर दिन नया मोड़ देखने को मिल रहा है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने युद्ध अपराध के आरोप में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया। वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मॉस्को का दौरा किया तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved