img-fluid

उज्जैन : महाकाल मंदिर में भक्त की हार्ट अटैक से मौत, आखिरी स्टेट्टस में लिखा-सांसें उधार की हैं, हम तो बस किराएदार हैं…

October 22, 2025

उज्जैन. उज्जैन (Ujjain) के विश्वप्रसिद्ध महाकाल मंदिर (Mahakal temple) में सोमवार को एक मार्मिक घटना सामने आई, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया. भस्म आरती (Bhasma Aarti) में शामिल होने आए एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई. खास बात यह है कि मृतक ने अपनी मौत से ठीक पहले वॉट्सएप स्टेटस (whatsapp status) पर एक दार्शनिक पोस्ट लिखी थी, जिसे अब ‘मौत का आभास’ माना जा रहा है.

उज्जैन की पार्श्वनाथ सिटी में रहने वाले सौरभराज सोनी चाय की दुकान चलाते थे. सौरभराज हर सोमवार की तरह, इस सोमवार दीपावली के अवसर पर भी बाबा महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित होने के लिए रात करीब 1:00 बजे मंदिर पहुंचे थे.


वे भगवान के दर्शन कर पाते, इससे पहले ही उन्हें अटैक आ गया और वह गेट नंबर एक पर मूर्छित होकर गिर गए. उनके साथी और मंदिर के कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सौरभराज सोनी ने भगवान के दरबार में ही दुनिया को अलविदा कह दिया.

अंतिम स्टेटस बना चर्चा का विषय
सौरभराज सोनी के परिजन और मित्रों का कहना है कि उन्हें अपनी मौत का पहले ही आभास हो गया था. उन्होंने अपने मरने से पहले अपने वॉट्सएप स्टेटस पर लिखा था- “मिट्टी का शरीर है, सांसें उधार की है, दिल तो महाकाल का है, हम तो किराएदार हैं.”

सौरभराज का हर सोमवार को भस्म आरती में सम्मिलित होने के लिए महाकाल मंदिर जाना उनकी अटूट आस्था को दर्शाता है.

Share:

  • Bihar: चुनाव से पहले संकट में लालू फैमिली... CBI ने खड़े किए एक दर्जन गवाह, IRCTC मामले में देंगे गवाही

    Wed Oct 22 , 2025
    पटना। बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections) से पहले लालू परिवार (Lalu family) पर संकट गहरा गया है। केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) ने IRCTC होटल मामले में करीब एक दर्जन गवाहों की सूची अदालत को सौंपी है, जो पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद (Lalu Prasad), उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi), बेटे तेजस्वी यादव और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved