img-fluid

अनचाही कॉल-संदेशों पर लग सकेगा 10 लाख तक जुर्माना, ट्राई ने दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों पर कसा शिकंजा

  • February 13, 2025

    नई दिल्ली। परेशान करने वाले फोन कॉल (Unwanted calls) व अनचाहे संदेशों पर नियमों के बार-बार उल्लंघन और ऐसे मामलों में स्पैम (spam) की गलत संख्या बताने वाली दूरसंचार कंपनियों (Telecommunications companies) पर दो से दस लाख रुपये तक का जुर्माना (Fine) लग सकता है। दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) ने इस मामले में दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों पर शिकंजा कसा है।


    सभी दूरसंचार ऑपरेटरों को नियामक ने आदेश दिया कि वे रियल टाइम में संभावित स्पैमर्स की पहचान करें। ट्राई ने असामान्य रूप से उच्च कॉल वॉल्यूम, छोटी कॉल अवधि और इनकमिंग व आउटगोइंग कॉल अनुपात जैसे मापदंडों पर कॉल और एसएमएस पैटर्न का विश्लेषण करने का आदेश दिया है। दूरसंचार वाणिज्यिक संचार ग्राहक वरीयता विनियमन में संशोधन के साथ दंड का प्रावधान किया गया है। इसमें कहा है, स्पैम कॉल की संख्या की गलत सूचना देने पर पहली बार उल्लंघन के लिए 2 लाख रुपये, दूसरी बार के लिए 5 लाख रुपये तथा उसके बाद के उल्लंघनों के लिए 10 लाख रुपये प्रति मामले का जुर्माना लगाया जाएगा।

    7 दिन में कर सकते हैं शिकायत
    स्पैम कॉल को लेकर ट्राई ने कहा है कि मोबाइल फोन धारक अनचाही कॉल और संदेशों के मामले में अब सात दिन के अंदर शिकायत दे सकते हैं, जबकि पहले यह समय सीमा तीन दिन थी। इसके अलावा फोन धारकों को अब डू नॉट डिस्टर्ब यानी डीएनडी के तहत पंजीकरण की भी जरूरत नहीं है।

    Share:

    मल्लिका को पिता ने घर से निकालकर कहा सरनेम हटा देना, आज 150 करोड़ की मालकिन

    Thu Feb 13 , 2025
    मुंबई। आज हम आपको बॉलीवुड की एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने दम पर फिल्मी दुनिया में जगह बनाई। फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के बाद भी (Mallika Sherawat) हिम्मत नहीं हारी, कॉम्प्रोमाइज नहीं किया, बस काम किया। साल 2002 से लेकर साल 2017 तक एक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved