उत्तर प्रदेश देश

UP: पार्षद को अपनी जीत का जश्न मनाना पड़ा भारी, पुलिस ने 16 लोगों को किया गिरफ्तार

 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Corona) के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. वहीं मौतें भी काफी ज्यादा होती दिख रही हैं. बिगड़ती स्थिति को देखते हुए देश के सबसे बड़े राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है और लोगों पर तमाम तरह की पाबंदियां जारी हैं. इस बीच प्रयागराज (Prayagraj) में एक पार्षद (Councilor) को अपनी जीत का जश्न मनाना भारी पड़ गया है और पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

लॉकडाउन के बीच पार्षद को जीत का जश्न मनाना पड़ा महंगा

जानकारी मिली है कि दरियाबाद वार्ड नंबर 57 में पार्षद की मौत के बाद खाली पड़ी सीट पर चार मई को नगर निगम (municipal Corporation) का उपचुनाव (Bye election) हुआ था, जिसमें 6 मई को निर्दलीय पार्षद फसाहत हुसैन को जीत हासिल हुई. अब उस जीत से उत्साहित पार्षद और उनके तमाम समर्थकों ने जोर-शोर से जश्न मनाया.

उनका उत्साह ऐसा रहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ी हीं, सरकार द्वारा बनाए गए तमाम कोरोना प्रोटोकॉल भी टूट गए. सोशल मीडिया पर उस जश्न का एक वीडियो भी काफी वायरल रहा. अब जब घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत एक्शन हो गया.

मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया

पुलिस ने इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए लोगों के नाम दानिश,कैश,बिलाल,मोहम्मद शमी,मुहम्मद शोएब,जैगम,शेरे अब्बास,विक्की गुप्ता,मुहम्मद फ़ैज़,नदीम,राजू,मोहम्मद शब्बीर,शरिफ, ज़की हैदर,मोहम्मद हसीन और फ़ैज़ बताए गए हैं. सभी पर धारा 188/269/270 और महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये उत्तर प्रदेश का पहला मामला नहीं है जहां पर नेता द्वारा ही नियमों को तोड़ा जा रहा हो. कभी किसी नेता के जन्मदिन पर सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बना दिया जाता है तो कभी चुनाव जीतने पर सारे कोरोना प्रोटोकॉल टूट जाते हैं. कार्रवाई तो होती है, लेकिन असर कुछ होता नहीं दिखता.

वैसे इन नेताओं पर असर दिखे या ना दिखे, लेकिन राज्य में लगे लॉकडाउन का असर दिखने लगा है. यूपी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई है. जिस राज्य में पहले 35 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे, पिछले कुछ दिनों से वो आंकड़ा 25 से 26 हजार के बीच में देखने को मिल रहा है. राज्य में मौत का ग्राफ जरूर अभी भी बढ़ता दिखाई दे रहा है. रोजाना 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.

Share:

Next Post

चीनी रॉकेट का मलबा आज गिर सकता है धरती पर, बड़ी तबाही की आशंका

Sat May 8 , 2021
नई दिल्ली । चीन (China) का 21 टन वजनी रॉकेट (Rocket) तेजी से धरती की तरफ बढ़ रहा है। जानकारों के मुताबिक बेकाबू रॉकेट लॉन्ग मार्च 5-बी (Rocket Long March 5-B) का बड़ा हिस्सा आज शनिवार को धरती पर कभी भी गिर सकता है। इस बेकाबू रॉकेट के संबंध में चीन की अंतरिक्ष एजेंसी की […]