देश

UP : ताजमहल के 22 बंद कमरे खुलवाने की मांग, ASI जांच के लिए कोर्ट में याचिका दायर

लखनऊ । यूपी (UP) के लखनऊ (Lucknow) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच में ये याचिका दायर की गई है कि ताजमहल (Taj Mahal) के बंद 22 कमरों को खुलवाकर एएसआई (ASI) से जांच करवाई जाए। याचिका में कहा गया है कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाकर एएसआई इस मामले में अपनी रिपोर्ट दे।

इस याचिका में ये दावा किया गया है कि ताजमहल के इन बंद कमरों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं। ऐसे में एएसआई पहले कमरे खुलवाए और फिर उनकी जांच करके रिपोर्ट दे।

डॉ रजनीश सिंह ने दायर की याचिका
ये याचिका डॉ रजनीश सिंह ने दायर की है और वह खुद को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अयोध्या इकाई के मीडिया प्रभारी होने का दावा करते हैं। उनका मानना है कि इस मुद्दे पर स्पष्टता की जरूरत है, जिससे ताजमहल के इतिहास से संबंधित विवादों और बहसों का अंत हो सके।

एडवोकेट रुद्र विक्रम सिंह के जरिए दायर की गई याचिका में कहा गया है कि कई हिंदू समूह ये दावा काफी समय से कर रहे हैं कि ताजमहल एक पुराना शिव मंदिर है, जिसे तेजो महालय के नाम से जाना जाता था और बाद में ये ताजमहल बन गया। वहीं इतिहास में कहा जाता है कि ये मुगल बादशाह शाहजहां की अपनी पत्नी मुमताज महल के लिए प्रेम की निशानी है।

Share:

Next Post

सफर के दौरान मोशन सिकनेस की समस्‍या से हैं परेशान, तो बचाव में काम आएंगे ये उपाय

Mon May 9 , 2022
नई दिल्‍ली। बाई रोड कहीं जाने की चाहत, डे आउट पर निकलने या लॉन्ग ड्राइव पर जाने की ख़्वाहिश उन लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन जाती है, जिन्हें मोशन सिकनेस(motion sickness) की प्रॉब्लम हो. हालांकि, मोशन सिकनेस की समस्या कई लोगों को फ्लाइट और ट्रेन (flight and train) में सफ़र करने के दौरान भी […]