देश

बालासोर में नवजात का शव मिलने से हंगामा, अस्पताल के सामने नोच कर खा रहे थे कुत्‍ते

बालासोर. ओडिशा (Odisha) के बालासोर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां सरकारी अस्पताल के सामने कुत्तों का झुंड दिन के उजाले में नवजात बच्चों के शवों को नोंच रहा था. अस्पताल(Hospital) के नजदीक से गुजरने वाले लोगों ने जब यह देखा तो हंगामा हो गया. लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना बालासोर(Balasore) जिला अस्पताल के सामने की है. यहां सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) के पास अस्पताल की पिछला गेट है. मंदिर होने के कारण इस रास्ते पर काफी भीड़भाड़ रहती है. शुक्रवार को जब लोग यहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने कुत्तों के झुंड को नवजात के शवों के पास देखा. शवों से खून भी रिस रहा था, जो आसपास बिखरा पड़ा था. घटना से आक्रोशित लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. अस्पताल परिसर में ही बनी पुलिस चौकी से कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई.



शव नोंचता कुत्ता
पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शवों को किसी ने अस्पताल के गेट के सामने फेंका था या कुत्ते अस्पताल के नजदीक से निकलने वाले नाले से शव उठाकर अस्पताल के पास ले आए. घटना सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इलाके की सामाजिक कार्यकर्ता (Social Worker) नाजिया आफरीन ने आज तक से इस मामले में बात की. उन्होंने कहा कि ये नई बात नहीं है. इससे पहले भी सरकारी अस्पताल के बाहर आवारा कुत्तों के नवजात शिशुओं को नोंचने की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन सवाल यह है कि इस तरह के मामले सामने आने के बाद कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती. देखा गया है कि ज्यादातर मामलों में नवजात बच्चियां ही होती हैं. इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है.

Share:

Next Post

केंद्र सरकार अगले वित्त वर्ष में बाजार से उधारी जुटाने का कार्यक्रम चलाएगी

Sat Feb 5 , 2022
नई दिल्‍ली। आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ (Economic Affairs Secretary Ajay Seth) ने कहा है कि सरकार अगले वित्त वर्ष में बाजार से उधारी (Government Borrowing) जुटाने का कार्यक्रम गैर-बाधाकारी ढंग से चलाएगी और इससे निजी निवेश ( Private Investment ) पर कोई प्रतिकूल असर नहीं होगा. सेठ ने कहा कि सरकार को वित्त […]