विदेश

अमेरिका की अगुवाई वाले पश्चिमी देश भारत से उसके रिश्तों को कमजोर करने की कोशिश में लगे : रूस

नई दिल्ली। रूस ने कहा है कि अमेरिका की अगुवाई वाले पश्चिमी देश भारत से उसके रिश्तों को कमजोर करने की कोशिश में लगे हैं। रूस ने ये भी कहा है कि पश्चिम अपने खास एजेंडे के तहत भारत को चीन के खिलाफ खड़ा करना चाहता है। जिससे वो खुद फायदा उठा सकें। रूस के विदेश मंत्री सर्गे लावरोव ने मंगलवार को ‘रशिया इंटरनेशनल अफेयर्स काउंसिल’ की एक बैठक में ये बातें कही हैं।

रूस के विदेश मंत्री ने लद्दाख बॉर्डर के तनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि पश्चिमी ताकतों ने एंटी चाइना गेम्स में भारत को उलझाने के लिए आक्रामक और कुटिल नीति अपनाई है। लावरोव ने कहा, पश्चिमी देश अपनी ही बात को सही ठहराते हैं। रूस तमाम मतभेदों के बावजूद वैश्विक संगठनों के दायरे में रहकर काम करना चाहता है लेकिन पश्चिमी देश एकध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था कायम करना चाहते हैं लेकिन रूस और चीन कभी भी उसके पिछलग्गू नहीं बनेंगे।

लावरोव ने कहा, भारत इस वक्त पश्चिमी देशों की आक्रामक, नियमित और छलपूर्ण नीति का टारगेट बन गया है क्योंकि पश्चिम के देश भारत को चीन विरोधी खेलों में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं। पश्चिमी देश भारत के साथ हमारे खास और करीबी रिश्तों को भी कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि मिसाइल टेक्नॉलजी कंट्रोल के लिए भी भारत पर अमेरिका इसी वजह से दबाव बना रहा है।

Share:

Next Post

अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के पूर्व कोच एलेजेंड्रो साबेला का निधन

Thu Dec 10 , 2020
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के पूर्व कोच एलेजेंड्रो साबेला का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह कैंसर और दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। साबेला का यहां के आईसीबीए अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा, “हमें इस बात की सूचना देते हुए काफी दुख […]