विदेश

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आ रहे है भारत, 27 जुलाई को पहुंचेंगे दिल्ली

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन(US Secretary of State Antony Blinken) दो दिनी भारत यात्रा(two day trip to india) पर आ रहे हैं। वे 27 व 28 जुलाई को भारत दौरे पर रहेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य इस साल के अंत में वाशिंगटन में क्वाड समूह (Quad Group) के नेताओं की भौतिक मौजूदगी में एक शिखर सम्मेलन (Summit) के लिए आधार तैयार करना होगा। क्वाड में भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल हैं।
जनवरी में बाइडन प्रशासन (Biden Administration) के सत्ता में आने के बाद एंटनी ब्लिंकन(Antony Blinken) भारत आने वाले इसके दूसरे उच्च पदस्थ अधिकारी होंगे। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ने द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए मार्च में भारत की तीन दिवसीय यात्रा की थी।



ऑस्टिन की भारत यात्रा भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के क्वाड समूह के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा आयोजित एक डिजिटल शिखर सम्मेलन में भारत-प्रशांत क्षेत्र में अपने सहयोग का विस्तार करने की प्रतिबद्धता जताये जाने के कुछ दिनों बाद हुई थी।

Share:

Next Post

नया तेल टर्मिनल बना ईरान ने दी अमेरिकी प्रतिबंधों को चुनौती

Sat Jul 24 , 2021
तेहरान। ईरान (Iran) ने ओमान की खाड़ी(Gulf of Oman) में अपने पहले तेल टर्मिनल(News oil terminal) की शुरुआत की है। इसकी शुरुआत के मौके पर ईरान(Iran) ने कहा कि यह टर्मिनल(oil terminal) अमेरिकी प्रतिबंधों की नाकामी का सबूत है। पर्यवेक्षकों के मुताबिक हाल के राष्ट्रपति चुनाव(presidential election) में इब्राहीम रईसी (Ebrahim Raisi) के जीतने के […]