img-fluid

15 सेकेंड में US Visa अप्रूव, भारतीय छात्र ने शेयर किया इंटरव्यू एक्सपीरियंस

June 05, 2025

वाशिंगटन। अमेरिका के स्टूडेंट वीजा (US Visa) को लेकर इस वक्त सबसे ज्यादा टेंशन का माहौल है। अमेरिकी दूतावासों को वीजा इंटरव्यू अप्वाइंटमेंट (Visa Interview Appointment) बुकिंग बंद करने का निर्देश दिया गया है। दूसरी तरफ दूतावास अधिकारियों ने छात्रों से गुजारिश की है कि वे वीजा के लिए अप्लाई करते रहे, क्योंकि इंटरव्यू कभी भी शुरू हो सकते हैं। हालांकि, जिन लोगों ने अप्वाइंटमेंट बुकिंग बंद होने से पहले ही इंटरव्यू शेड्यूल किया था, उन्हें वीजा मिल रहा है। वो बाकी लोगों के साथ अपने एक्सपीरियंस भी शेयर कर रहे हैं।



यूएस का स्टूडेंट वीजा पाना मुश्किल होता है, क्योंकि ज्यादातर मामलों में आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया जाता है। लेकिन पिछले दिनों कई सारे भारतीयों के वीजा आवेदन स्वीकार हुए हैं और उन्हें यूएस जाने का मौका मिला है। ऐसे में एक अन्य छात्र ने भी अमेरिका का स्टूडेंट वीजा पाने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। इस छात्र ने दावा किया कि उसका वीजा महज 15 सेकेंड में अप्रूव हो गया। वीजा अधिकारी ने उससे सिर्फ कुछ एक सवाल पूछे, जिसके उसने सही और असल जवाब दिए।

कैसा रहा वीजा इंटरव्यू?
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (NYU) में इकोनॉमिक्स और कंप्यूटर साइंस में अंडरग्रेजुएट की पढ़ाई करने जा रहे भारतीय छात्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट की। इसमें उसने वीजा इंटरव्यू के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि ये सिर्फ 15 सेकेंड तक चला, जिसमें ज्यादा समय तो टाइपिंग में ही बीत गया। छात्र ने बताया कि वह मुंबई स्थिति अमेरिकी दूतावास गया। यहां सबसे पहले हाय-हैलो हुआ और फिर बैठने को कहा गया। इसके बाद वीजा इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी ने छात्र से उसका पासपोर्ट और I20 फॉर्म मांगा, जिसे छात्र ने धीरे से उसकी ओर बढ़ा दिया।

पोस्ट में छात्र ने बताया कि वीजा अधिकारी ने उससे पूछा, “आपने कितनी यूनिवर्सिटीज में अप्लाई किया था?” इसके जवाब में छात्र ने कहा, “सात।” इस पर अधिकारी ने पूछा कि इनमें से कितने में आपको एडमिशन मिल रहा था। छात्र ने बताया, “ज्यादतर कनाडा की यूनिवर्सिटीज थी और फिर NYU और RIT एडमिशन के लिए तैयार थीं।” वीजा अधिकारी ने पूछा, “NYU ही क्यों?” इस पर छात्र ने कहा, “NYU में दुनिया का सबसे बेहतरीन बिजनेस स्कूल है।” वीजा अधिकारी ने फिर पूछा, “तो आप फाइनेंस पढ़ने जा रहे हैं?” छात्र ने जवाब दिया, “हां, इकोनॉमिक्स और कंप्यूटर साइंस का मिला-जुला कोर्स।”

छात्र ने बताया कि वीजा अधिकारी ने करीब 3 सेकेंड तक टाइप किया और फिर कहा, वीजा अप्रूव। छात्र ने बताया कि मैंने पहले भी विदेश यात्रा की है, जैसे मैं कनाडा जा चुका हूं। उसने बताया कि शायद इस वजह से वीजा अधिकारी ने तुरंत वीजा अप्रूव कर दिया। उसने बाकी के छात्रों को सलाह दी कि उन्हें वीजा इंटरव्यू को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए। उसने कहा कि जब आप लोग दूतावास जाएंगे तो सब कुछ अच्छा ही होता है।

Share:

  • मध्य प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, 27 जिलों में यलो अलर्ट; अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम

    Thu Jun 5 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार प्री-मानसून (Pre-Monsoon)की बारिश (Rains) का दौर जारी है। गुरुवार को भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने ग्वालियर, रतलाम समेत कुल 27 जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इससे पहले बुधवार को भी भोपाल, शाजापुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, राजगढ़, सागर, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved