जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

Kalonji Oil : घने और मुलायम बालों के लिए ऐसे करें कलौंजी के तेल का इस्तेमाल

डेस्‍क। कलौंजी के तेल में निगेलोन और थायमोक्विनोन होता है। ये बालों की जड़ों को पोषण देता है। इससे बालों के झड़ने की समस्या को कम किया जा सकता है। कलौंजी के तेल एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी फंगल और ऐंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। जो बैक्टीरिया और गंदगी से बचाते हैं। ये रूसी जैसी समस्या को दूर करने में मदद करते हैं।

घर पर भी आप कलौंजी का तेल बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको कलौंजी, मेथी दाना, नारियल का तेल और अरंडी के तेल की जरूरत होगी। सबसे पहले कलौंजी और मेथी के दानों को पीस लें और पाउडर बना लें।

अब इसमें नारियल का तेल और अरंडी का तेल डालकर मिक्स करें। इसे एक कंटेनर में बंद करें और सूरज की रोशनी में रखें। तेल को 1 से 2 दिन में हिलाते रहें। इसे 2 से 3 सप्ताह के लिए रखें। इस तेल का इस्तेमाल आप हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकते हैं। इस तेल को अन्य हेयर ऑयल जैसे अरंडी का तेल के साथ मिलकर इस्तेमाल कर सकते हैं। तेल से मालिश करने के 30 मिनट बाद शैंपू कर सकते हैं।

Share:

Next Post

अमेरिका के फ्लोरिडा में 12 मंजिला इमारत भरभराकर गिरी, कई लोगों के मारे जाने की खबर

Fri Jun 25 , 2021
मियामी। फ्लोरिडा (Florida) के मियामी में समुद्र के ठीक सामने बनी एक 12 मंजिला शैम्प्लेन टावर्स नाम की इमारत अचानक भरभराकर गिर (The 12-storey building suddenly collapsed) गई। इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत (Death) हुई है, जबकि 99 लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। रेस्क्यू टीम (rescue team) ने […]