देश मध्‍यप्रदेश

MP के टाइगर रिजर्वों में वन्‍य जीवों की सुरक्षा के लिए“ड्रोन स्क्वाड” का इस्‍तेमाल

भोपाल। वन्य जीव संरक्षण में अत्याधुनिक तकनीकी (cutting edge technology) का इस्तेमाल करने की पहल करते हुए पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) ने “ड्रोन स्क्वाड” (drone squad) का संचालन करना शुरू कर दिया है। प्रत्येक महीने “ड्रोन स्क्वाड” (drone squad) संचालन की मासिक कार्य योजना तैयार की जाती है।
ड्रोन स्क्वाड से वन्य जीवों की खोज उनके बचाव, जंगल की आग का स्त्रोत पता लगाने और उसके प्रभाव की तत्काल जानकारी जुटाने, संभावित मानव-पशु संघर्ष के खतरे को टालने और वन्य जीव संरक्षण संबंधी कानूनों का पालन कराने में मदद मिल रही है। डेढ़ महीने पहले पन्ना टाइगर रिजर्व में उपलब्ध हुआ “ड्रोन दस्ता” काफी उपयोगी सिद्ध हो रहा है।



क्या है “ड्रोन दस्ता”?

पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) ने हाल ही में वन्यजीवों के संरक्षण, निगरानी और प्रबंधन के लिए एक ‘ड्रोन दस्ते’ का गठन किया है। यह सफलतापूर्वक काम कर रहा है।

ड्रोन दस्ते में एक ड्रोन, मॉडल ‘DJ1 फैंटम ड्रोन’ है। लंबे समय तक इसे संचालित करने के लिए पर्याप्त बैटरी के साथ काम करता है। इसके लिये एक वाहन विशेष रूप से रखा गया है। एक सहायक के साथ एक ड्रोन ऑपरेटर रहता है। ड्रोन दस्ते द्वारा ड्रोन के संचालन और उपयोग के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देशों के साथ मासिक कार्यक्रम जारी किया जाता है।

वर्तमान में ड्रोन के उपयोग की परिकल्पना कानून का पालन करने, निगरानी रखने, वन्यजीवों की खोज और बचाव करने, जंगल की आग का पता लगाने और उससे रक्षा करने और मानव-पशुओं के संघर्ष को कम करने के लिये की गई है। भविष्य में वन्यजीव प्रबंधन, ईकोटूरिज्म के क्षेत्र में भी ड्रोन के उपयोग की योजना बनाई जायेगी। जैव-विविधता के दस्तावेज़ीकरण में भी इससे मदद मिलेगी।

ड्रोन दस्ता बहुत कम समय में अवैध गतिविधियों पर कुशल नियंत्रण और निगरानी में फील्ड स्टाफ की सहायता करने में सक्षम साबित हुआ है। ड्रोन संचालन की खूबी है कि यह बड़ी मात्रा में ऐसा डेटा संग्रह करने में मददगार है जिसे संग्रहीत, संसाधित और विश्लेषण करने की आवश्यकता होती है। वन्य जीव संरक्षण में अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल कर प्रशिक्षित जनशक्ति तैयार करने में यह नई पहल साबित होगी।

Share:

Next Post

शिप्रा के रामघाट पर डूब रहे युवक को होमगार्ड के जवान ने बचाया

Sat Sep 18 , 2021
उज्जैन ! डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसडीआरएफ, होमगार्ड संतोष कुमार जाट (District Commandant SDRF, Home Guard Santosh Kumar Jat) ने जानकारी दी कि विगत 17 सितंबर को रात्रि में करीब 11:15 बजे शिप्रा नदी में 25 वर्षीय इंदौर निवासी युवक सूरज पिता विनायक (sun father vinayak) ने शिप्रा नदी (Shipra River) में छलांग लगा दी। युवक को […]