बड़ी खबर

Uttarakhand : 17 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट

गोपेश्वर । पंच केदारों में शामिल चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट 17 मई को ग्रीष्मकाल के लिये खुलेंगे। रुद्रनाथ गोपीनाथ मंदिर समिति ने तिथि निर्धारित करने के साथ कपाट खोलने के तैयारी शुरू कर दी है।


समिति के अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट और मुख्य पुजारी धर्मेन्द्र तिवाड़ी ने बताया रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर में 14 मई को शुरू होगी। 14 मई को पूजा-अर्चना के बाद भगवान रुद्रनाथ के चल विग्रह को गर्भ गृह से निकालकर मंदिर परिसर में दर्शन के लिये रखा जाएगा। 16 मई को भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली उच्च हिमलाय स्थित रुद्रनाथ मंदिर पहुंचेगी। यहां 17 मई को प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में रुद्रनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

Share:

Next Post

चार राज्यों से पश्चिम बंगाल आने वालों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य 

Thu Feb 25 , 2021
कोलकाता । देश के   चार राज्यों महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलांगना से पश्चिम बंगाल आने वालों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। यह निर्देश अगले शनिवार दोपहर 12 बजे से प्रभावी होगा। बुधवार रात राज्य सचिवालय नवान्न से ये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।   इसके अनुसार, महाराष्ट्र और केरल सहित देश के […]