भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

चार राज्यों से पश्चिम बंगाल आने वालों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य 

कोलकाता । देश के   चार राज्यों महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलांगना से पश्चिम बंगाल आने वालों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। यह निर्देश अगले शनिवार दोपहर 12 बजे से प्रभावी होगा। बुधवार रात राज्य सचिवालय नवान्न से ये दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 


 इसके अनुसार, महाराष्ट्र और केरल सहित देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना  मामलों  में फिर से वृद्धि हो रही है। परिणामस्वरूप, कई अन्य राज्यों की तरह बचाव के उपाय फिर से शुरू किए गए हैं। 
 बताया गया है कि  आरटी-पीसीआर परीक्षण के बिना महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलांगना  से बंगाल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके पहले कुछ राज्यों में, मुख्य रूप से महाराष्ट्र और केरल से आने वाले यात्रियों के लिए प्रतिबंध लागू किए गए हैं। देे की रााजधानी  दिल्ली  में पांच राज्यों से आने वालों पर इसी तरह की शर्त लगाई गई है।   महाराष्ट्र में कुछ जिलों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन शुरू हुआ है। सीएम उद्धव ठाकरे पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि अगर हालात नहीं सुधरे तो उन्हें पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है। एजेंसी
Share:

Next Post

मप्रः नरवाई से बनेगा कोयला, होशंगाबाद में शुरू होगा पायलेट प्रोजेक्ट : कृषि मंत्री पटेल

Thu Feb 25 , 2021
भोपाल। प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार खेती-किसानी को लाभ का धंधा बनाने के लिये कृत-संकल्पित है। इसके लिये सभी आवश्यक उपाय और प्रावधान किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि नरवाई से प्रदेश में कोयला बनाया जाएगा। इसका पायलेट प्रोजेक्ट होशंगाबाद में प्रारंभ होगा। कृषि पटेल ने इस […]