मनोरंजन

विद्युत जामवाल करेंगे गर्लफ्रेंड नंदिता मेहतानी के साथ शानदार शादी, बताया BIG वेडिंग प्लान

डेस्क: बॉलीवुड के एक्शन हीरो और ‘कमांडो’ फेम विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने हाल ही अपनी गर्लफ्रेंड फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) से खास अंदाज में सगाई करके सभी को चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर उनकी आगरा टूर की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें दोनों के साथ देख लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे.

हालांकि, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने फैंस को ये गुड न्यूज दी. अब एक्टर ने अपनी वेडिंग प्लान के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि आखिर कैसे उनकी शादी खास होने वाली है.

विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) की शादी बेहद खास और यूनीक होने वाली है. इसका खुलासा खुद एक्टर ने किया है. इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में विद्युत ने बताया, ‘शादी बिल्कुल उसी तरह होगी जैसी होनी चाहिए, लेकिन यह व्यवस्थित (पारंपरिक) तरीके से नहीं हो सकता.

एक्टर के पास है शानदार आइडिया
एक्टर ने कहा कि मैं रेगुलर नहीं हूं. इसलिए मैं ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता जो रेगुलर हो. मेरे पास शादी की तारीख नहीं है. मुझे नहीं पता कि यह कब होने वाली है, लेकिन मेरे पास एक आइडिया जरूर है. जो शानदार रूप से अलग होगा.

हवा में होगी शादी?
विद्युत जामवाल ने वेडिंग प्लान बताते हुए कहा, ‘हो सकता है कि हम 100 मेहमानों के साथ स्काईडाइविंग करने की कोशिश करें, सभी उन स्काईडाइविंग गियर में और वे सब मेरे साथ कूदेंगे. यह बहुत शानदार होने वाला है’.

एक झटके में हो गई सगाई
नंदिता मेहतानी के संग सगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने अपने ड्रीम पपोजल को लेकर पहले से कोई प्लान नहीं किया था. मैं आज जो हूं वह बनने की मैंने कभी योजना नहीं बनाई. बस मैं इसके लिए काम कर रहा था. ठीक इसी तरह मेरी सगाई हुई थी, जो सिर्फ एक झटके में हो गई. मेरे पास लंबे समय के बाद दो दिन की छुट्टी थी और हमारे मन में आया कि चलो बस करते हैं और कर लिया. हम अब इस प्यारी फीलिंग को एन्जॉय कर रहे हैं.

Share:

Next Post

Mehmet ozyurek दुनिया के सबसे लंबी नाक वाले इंसान,गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इनका नाम दर्ज़ है

Sat Oct 9 , 2021
तुर्की ।मेहमेट ओजयूरेक तुर्की के रहने वाले हैं. वर्तमान में इनकी उम्र 71 साल है. इनकी नाक लंबी होने के कारण पूरी दुनिया (Longest nose on a living person) में ये फेमस हैं. जो कुदरत की मेहरबानी से प्रसिद्ध हो रहे हैं.लगातार 11 साल से ये लंबी नाक वाले इंसान बने हुए हैं. अमेरिका से […]