विदेश

Mehmet ozyurek दुनिया के सबसे लंबी नाक वाले इंसान,गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इनका नाम दर्ज़ है

तुर्की ।मेहमेट ओजयूरेक तुर्की के रहने वाले हैं. वर्तमान में इनकी उम्र 71 साल है. इनकी नाक लंबी होने के कारण पूरी दुनिया (Longest nose on a living person) में ये फेमस हैं. जो कुदरत की मेहरबानी से प्रसिद्ध हो रहे हैं.लगातार 11 साल से ये लंबी नाक वाले इंसान बने हुए हैं. अमेरिका से लेकर जापान तक लोग उनकी चर्चा कर रहे हैं. मेहमेट को दुनिया में सबसे लंबी नाक के लिए जाना जाता है.


उनकी नाक दुनिया में सबसे बड़ी तो है ही इसके साथ ही ये लगातार लंबी भी होती जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी नाक करीब 3.5 इंच (8.8 सेंटीमीटर) लंबी है. द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में जीवित व्यक्तियों में मेहमट जितनी लंबी नाक किसी शख्‍स के पास नहीं है. इस बात की जानकारी गिनीज वर्ल्‍ड रेकॉर्ड्स ने खुद दी है.

Share:

Next Post

39 साल की उम्र में T20 World Cup खेलेगा Pakistan का ये क्रिकेटर, अचानक मिली टीम में एंट्री

Sat Oct 9 , 2021
नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में एक और बदलाव किया गया है. अब एक ऐसे दिग्गज क्रिकेटर की टीम में एंट्री हुई है जो इस फॉर्मेट का चैंपियन रहा है. शोएब मलिक की लगी लॉटरी : शोएब मकसूद (Sohaib Maqsood) […]