भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बच्चा निगलने के शक में ग्रामीणों ने मगरमच्छ को बंधक बनाया

  • श्योपुर जिले के चंबल किनारे बसे गांव का मामला

भोपाल। श्योपुर में मगरमच्छ ने 7 साल के एक मासूम को अपना निवाला बना लिया। बच्चा चंबल नदी में नहाने गया था, तभी मगरमच्छ उस पर हमला कर उसे नदी में खींच कर ले गया। ग्रामीण नदी में उतरे और मगरमच्छ को पकड़ लाए। उसे रस्सी से बांध दिया और उसके मुंह में लकड़ी डाल दी। ग्रामीणों का कहना था कि बच्चा मगरमच्छ के पेट में है और उसके निकालने के बाद ही मगर को छोड़ेंगे। चार घंटे बाद भी मगरमच्छ ने कोई हरकत नहीं की तो उसे वन विभाग के हवाले कर दिया गया।


मामला जिले के रघुनाथपुर क्षेत्र के रीझेटा घाट पर चंबल नदी के किनारे का है। लक्ष्मण सिंह केवट का 7 साल का बेटा अतर सिंह सोमवार की सुबह चंबल नदी पर नहाने गया था। मगरमच्छ उसे खींचकर नदी में ले गया। बच्चे को नदी में खींचकर ले जाते हुए वहां नहा रहे गांव के दूसरे लोगों ने देख लिया। इसके बाद बच्चे के परिजन और ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे और जाल लेकर आ गए। ग्रामीणों ने किसी तरह मगरमच्छ को जाल में फंसाकर बाहर निकाला और रस्सी से बांध लिया। सूचना मिलते ही घडिय़ाल विभाग की टीम ग्रामीणों के कब्जे से मगरमच्छ को छुड़ाने के लिए मौके पर पहुंची। ग्रामीणों का कहना था कि बच्चे को मगरमच्छ ने निगला है और वह इसके पेट में है। बच्चे को मगरमच्छ के पेट से निकालकर ही उसे छोड़ेंगे। दिनभर चंबल नदी पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। घडिय़ाल विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को मगरमच्छ को छोडऩे के लिए समझाते रहे।

Share:

Next Post

मुरलीधर राव के फामूले से मप्र में भाजपा का 1 प्रतिशत वोट भी नहीं बढ़ा

Tue Jul 12 , 2022
10 फीसदी वोट बढ़ाने के लिए ली थी कार्यकर्ताओं ताबड़तोड़ बैठकें भोपाल। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए दूसरे और आखिरी चरण का मतदान कल 13 जुलाई को होने जा रहा है। पहले चरण में मतदान का प्रतिशत पिछले चुनावों की अपक्षा काफी कम रहा। चुनाव प्रतिशत कम होने से भाजपा के प्रदेश प्रभारी […]