इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में फिल्म पठान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, महिलाओं ने शाहरुख के पोस्टर पर मारीं चप्पलें

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान का विरोध तेज हो गया है। फिल्म के खिलाफ गुरुवार को इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर बड़ी संख्या में लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं ने शाहरुख के पोस्टर पर चप्पलें मारीं, इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा ने पुतला दहन कर विरोध जताया। मुस्लिम संगठनों ने भी फिल्म का विरोध किया है।

ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी (एआईएमटीसी) भी फिल्म के विरोध में है। भोपाल में एआईएमटीसी अध्यक्ष पीरजादा खुर्रम मियां चिश्ती ने कहा कि 24 घंटे के अंदर देशभर से उन्हें 400 से ज्यादा कॉल आए। कई लोग घर पर आए और पठान फिल्म को मुस्लिमों के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म में मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काया गया है।


खुर्रम ने कहा कि कमेटी के पास देशभर से फोन आ रहे हैं। फिल्म को अश्लीलता (obscenity) दिखाने और धर्म को बदनाम करने वाला बताया गया है। सबसे ज्यादा फोन यूपी, बिहार, कर्नाटक और तेलंगाना (Karnataka and Telangana) से आए हैं। फिल्म में कानून और नियमों का मजाक उड़ाया गया है। मुस्लिम धर्म को बदनाम करने की अनुमति किसी को भी नहीं है, फिर चाहे वो शाहरुख खान हों या फिर कोई भी खान हो।

उन्होंने कहा कि हमने इस संबंध में अपना विरोध दर्ज करा दिया है। इसके बाद भी फिल्म रिलीज होती है, तो हम इसके खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और राज्यपाल को ज्ञापन देंगे। केंद्रीय सेंसर बोर्ड (central censor board) को भी पत्र लिखकर फिल्म में मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने वाले सीन हटाने की मांग करेंगे। कोई भी हो, हम उसका पुरजोर विरोध करेंगे। फिल्म में इस्लाम के नियमों और कानून का मजाक बनाया गया है। यह सहनीय नहीं है।

गौरतलब है कि फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होगी। गत दिनों इसका टीजर आया था और हाल ही में इसका पहला गाना ‘बेशरम रंग…’ रिलीज हुआ है। जिसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शाहरुख के साथ बेहद बोल्ड सीन दिए हैं। इस गाने में दीपिका भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस भी पहनी दिख रही हैं, इसी बात को लेकर मूवी का विरोध हो रहा है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी कह चुके हैं कि पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में रिलीज होने की अनुमति दी जाए अथवा नहीं, इस पर फैसला किया जाएगा। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष ने भी फिल्म के सीन्स को लेकर आपत्ति जताई है।

Share:

Next Post

अमेजन और फ्लिपकार्ट को नोटिस भेजकर जवाब मांगा दिल्ली महिला आयोग ने

Thu Dec 15 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट (Online Shopping Site) अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) के सीइओ (CEO) को नोटिस भेजकर (By Sending a Notice) जवाब मांगा है (Sought Reply) । दिल्ली के द्वारका में दिनदहाड़े स्कूल जा रही 17 साल की छात्रा पर तेजाब हमले के बारे में डीसीडब्ल्यू ने […]