खेल

रोहित शर्मा को उपकप्तानी से हटाने वाले थे विराट कोहली, हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान (Indian captain) विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट (T20 format) की कप्तानी को छोड़ने का ऐलान कर दिया. विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नया टी20 कप्तान बनना तय है. टी20 वर्ल्ड कप 2021(T20 world cup 2021) के बाद कोहली इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़कर सिर्फ अपनी बैटिंग पर फोकस करेंगे. विराट कोहली के भारत की टी20 कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है.

खबरों के मुताबिक विराट कोहली चयन समिति के पास यह प्रस्ताव लेकर गए थे कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम की उपकप्तानी से हटा दिया जाए, क्योंकि वह 34 साल के हैं. वह चाहते थे कि वनडे टीम की उपकप्तानी केएल राहुल को सौंपी जाए जबकि टी20 फॉर्मेट में ये जिम्मेदारी पंत निभाएं. सूत्र ने कहा, ‘बोर्ड को यह पसंद नहीं आया जिसका मानना है कि कोहली असल उत्तराधिकारी नहीं चाहते.’


अब विराट कोहली को भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का समर्थन हासिल नहीं है. विराट कोहली के कई फैसलों पर सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं. विराट कोहली के खिलाफ जूनियर खिलाड़ियों को मझधार में छोड़ने की बातें भी कही जा रही हैं. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की कप्तानी से हटने का फैसला किया है.

कोहली की कप्तानी को लेकर अब काफी समय से सवाल उठने लगे थे, लेकिन गुरुवार उन्होंने अचानक टि्वटर पर इसकी घोषणा की. बोर्ड ने बाद में इसका ऐलान किया. लेकिन सवाल उठ रहा है कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? क्यों कोहली को अचानक अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ी. कोहली का व्यवहार इसके पीछे एक बड़ी वजह है. पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया, ‘विराट के साथ समस्या संवाद की है. महेंद्र सिंह धोनी का कमरा चौबीस घंटे खुला रहता था और कोई भी खिलाड़ी अंदर जा सकता था. उनके साथ वीडियो गेम खेल सकता था, खाना खा सकता था और जरूरत पड़ने पर क्रिकेट के बारे में बात भी कर सकता था.’ उन्होंने कहा, ‘मैदान के बाहर कोहली से संपर्क कर पाना बेहद मुश्किल काम है.’

इसके साथ ही कहा जा रहा है कि कोहली ने सिलेक्शन कमिटी के सामने प्रस्ताव रखा था कि रोहित को उपकप्तान पद से हटा दिया जाए. कोहली का कहना था कि क्योंकि रोहित की उम्र 34 साल है इसलिए किसी युवा को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए. कोहली असल में ऋषभ पंत या लोकेश राहुल को उपकप्तान बनवाना चाहते थे.

सूत्र ने कहा, ‘बोर्ड को कोहली का यह तरीका पसंद नहीं आया. उनका मानना था कि कोहली असल में उत्तराधिकारी नहीं चाहते.’ कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने पर रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी मिलना लगभग तय है और ऐसे में पंत , राहुल और जसप्रीत बुमराह उपकप्तानी के दावेदार हो सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम अगर आईपीएल चैंपियन बन जाती है तो पंत भी उपकप्तानी के पद के दावेदार बन सकते हैं. सूत्र ने कहा, ‘पंत का दावा मजबूत है लेकिन लोकेश राहुल को नकारा नहीं जा सकता क्योंकि वह भी आईपीएल कप्तान है. इतना ही नहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी छुपा रुस्तम साबित हो सकते हैं.’

Share:

Next Post

कंधार से गरीबों को निकाल रहा तालिबान, कहा-घर छोड़ों, विरोध में सड़कों पर उतरे सैकड़ों अफगान नागरिक

Fri Sep 17 , 2021
कंधार। अफगानिस्तान (Afghanistan) के कंधार(Kandhar) में लंबे समय से खाली सैन्य छावनी (empty military cantonment) में रहने वाले गरीब अफगान घरों से निकालने के आदेश (Orders to be removed from poor Afghan homes) से स्तब्ध हैं। इस तालिबानी आदेश (Talibani Order) के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन (Hundreds of people demonstrated) कर कहा, उन्हें नहीं […]