इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विराट कोहली इंदौर में आज से करेंगे एक विज्ञापन की शूटिंग

इससे पहले भी इंदौर में कर चुके हैं एक एड शूट
इंदौर।  क्रिकेटर विराट कोहली  (Virat Kohli) आज से इंदौर में एक विज्ञापन (Advertisement) की शूटिंग (Shooting) करेंगे। वे दोपहर को इंदौर ( Indore) पहुंचेंगे और उसके बाद शूटिंग शुरू होगी। बताया जा रहा है कि वे एक मोबाइल कंपनी (Mobile Company) के विज्ञापन के लिए शूट करने वाले हैं।

विराट कोहली (Virat Kohli)  की ये शूटिंग आज और कल चलेगी, जिसके लिए टीम इंदौर आ चुकी है। विराट के इंदौर आते ही शूटिंग शुरू हो जाएगी। इंदौर के एक होटल में दोनों दिन शूट किया जाएगा। इंदौर प्रोडक्शन से जुड़े हर्ष दवे ने बताया कि दोपहर ढाई बजे से विराट कोहली (Virat Kohli)  के साथ शूटिंग शुरू होगी, जिसमें कुछ इंदौर के लोकल आर्टिस्ट को भी मौका मिला है। वे भी विराट कोहली (Virat Kohli)  के साथ विज्ञापन शूट में नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी विराट कोहली (Virat Kohli)  इंदौर में एक विज्ञापन के लिए शूट कर चुके है। नवंबर 2019 में विराट कोहली ने बायपास की एक टाउनशिप में शूटिंग की थी, जिसमें उन्होंने बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला था।

Share:

Next Post

पेरू में हिंसा के बीच सरकार का बड़ा कदम, ऐतिहासिक स्थल माचू पिच्चू में पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई रोक

Sun Jan 22 , 2023
लीमा। पेरू के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक माचू पिच्चू ने देश में अशांति के बीच यात्रियों के प्रवेश को निलंबित कर दिया है। संस्कृति निदेशालय और माचू पिचू ऐतिहासिक अभयारण्य निदेशालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि जिन पर्यटकों के पास 21 जनवरी या उसके बाद का टिकट है, […]