खेल

बनते-बनते रह गया Virat Kohli का दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली सबसे बड़ी पारी

अहमदाबादः एक शानदार पारी और एक बड़े स्कोर के साथ विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट को यादगार बना दिया. टेस्ट क्रिकेट में शतक के साढ़े तीन साल लंबे इंतजार को खत्म करने के साथ ही कोहली ने टीम इंडिया को एक दमदार स्कोर तक पहुंचा दिया.

हालांकि, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले दोहरे शतक के बेहद करीब आकर चूक गए. लगातार गिरते विकेटों के कारण कोहली ने आखिर में तेजी से बल्लेबाजी की कोशिश की और इस कोशिश में वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. फिर भी उन्होंने 186 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर अपनी वापसी का ऐलान किया.


नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को कोहली ने पहले अपने टेस्ट शतक का इंतजार खत्म किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां और टेस्ट क्रिकेट में 28वां शतक पूरा किया. शतक पूरा करने के बाद कोहली ने आक्रामक अंदाज अपनाया और टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. इस दौरान कोहली ने पहले जल्दी से अपने 150 रन पूरे किए और फिर धीरे-धीरे दोहरे शतक की ओर बढ़ने लगे.

Share:

Next Post

'राजस्थान में मुस्लिमों का अपना नेता क्यों नहीं हो सकता?', गहलोत के गढ़ में गरजे ओवैसी

Sun Mar 12 , 2023
जोधपुर: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों की गहमा-गहमी तेज हो गई है. इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी पूरी ताकत के साथ राजस्थान के रण में उतरने का विचार कर रही है. इसके लिए ओवैसी अपनी राजनीतिक जमीन को तैयार करने में जुट गए […]