मनोरंजन

विवेक अग्निहोत्री ने किशोर कुमार के लिए की ‘भारत रत्न’ सम्मान की मांग

मुंबई: द कश्मीर फाईल के बाद अब विवेक अग्निहोत्री दिल्ली फाईल फ़िल्म बनाएंगे. मध्यप्रदेश के खण्डवा में प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किशोर कुमार अलंकरण सम्मान समारोह में वर्ष 2019 के लिए पटकथाकार अशोक मिश्रा, 2020 के लिए गीत लेखक अमिताभ भट्टाचार्य और वर्ष 2021 के लिए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को किशोर कुमार अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया. सम्मान पाने के बाद फ़िल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि, वे फ़िल्म द कश्मीर फाईल के बाद अब उसकी सीक्वेंस में दिल्ली फाईल फ़िल्म बनाएंगे.

किशोर कुमार को भारत रत्न सम्मान दिए जाने की मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि, किशोर कुमार को भारत रत्न सम्मान मिलना ही चाहिए. खण्डवा में आयोजित राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह पश्चात संगीत संध्या का आयोजन हुआ. जिसमे देबोजित साहा एवं ग्रुप मुंबई द्वारा शानदार गीतों की प्रस्तुति दी गई. राष्ट्रीय किशोर कुमार अलंकरण समारोह का आयोजन मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन खण्डवा के सहयोग से पर्यटन, संस्कृति विभाग मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.


कार्यक्रम में वर्ष 2019 के लिए पटकथा लेखक अशोक मिश्रा को वर्ष 2020 के लिए गीतलेखन अमिताभ भट्टाचार्य, वर्ष 2021 के लिए निर्देशन क्षेत्र में विवेक रंजन अग्निहोत्री को किशोर कुमार अलंकरण के लिए, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि, किशोर कुमार खण्डवा के गौरव थे, जिनके स्मृति दिवस के दिन हम लोग इकट्ठा हुए है और यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगन्तुक कलाकारों को शुभकामनाएं दी और कहा कि, किशोर कुमार ने मध्यप्रदेश के खण्डवा का नाम विदेशों में भी रोशन किया. वे कहीं भी जाते थे अपने खण्डवा का नाम लेना नही भूलते थे. उनके कहे शब्द दूध जलेबी खाएंगे खण्डवा में बस जायेंगे लोकप्रिय है. उन्होंने आगे कहा कि, किशोर कुमार ने दुनिया में हर जगह इस माटी का गुणगान किया और इस माटी को धन्य किया.

कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक गण ,कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, महापौर श्रीमती अमृता यादव सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में प्रख्यात गायक श्री देबोजीत साहा एवं उनके साथियों द्वारा गायन की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस दौरान श्री अशोक मिश्रा, श्री अमिताब भट्टाचार्य , श्री विवेक रंजन अग्निहोत्रीं ने भी संबोधित किया.

Share:

Next Post

हिंदू पक्ष को बड़ा झटका, नहीं होगी शिवलिंग की कार्बन डेटिंग, कोर्ट ने खारिज की अपील

Fri Oct 14 , 2022
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर जिला जज वाराणसी ए.के विश्वेश की अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच यानी कार्बन डेटिंग से संबंधित याचिका को ठुकरा दिया है. हिंदू पक्ष की […]