टेक्‍नोलॉजी

48MP कैमरे के साथ लॉन्‍च हुआ Vivo का दमदार स्‍मार्टफोन, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने Vivo Y52 5G (2022) स्‍मार्टफोन को ताइवान में लॉन्‍च कर दिया है. मई 2021 में, Dimensity 700 ने यूरोप में Vivo Y52 5G को संचालित किया. वही डिवाइस अब ताइवान में Y52 5G (2022) मॉनीकर के साथ उतरा है. Vivo Y52 5G (2022) में तगड़ी बैटरी, धांसू कैमरा और शानदार डिस्प्ले मिल रहा है. आइए जानते हैं Vivo Y52 5G (2022) की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Vivo Y52 5G (2022) स्‍प‍ेसिफिकेशन्‍स (Specifications)
Vivo Y52 5G (2022) में 6.58 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल है जिसमें टियरड्रॉप नॉच है. इसमें 1080 x 2408 पिक्सल का फुल एचडी + रिजॉल्यूशन और 96 प्रतिशत एनटीएससी रंग गैमिट​​है. डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6 फीसदी है. फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के दाईं ओर पावर बटन में बनाया गया है. फोन एंड्रॉइड 12 ओएस पर चलता है, जो फनटच ओएस 12 यूआई के साथ ओवरलेड है.



Vivo Y52 5G (2022) फीचर्स (Features)
हैंडसेट में डुअल सिम, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसी अन्य सुविधाएं हैं. इसका कुल माप 163.95 x 75.3 x 8.5 mm और वजन लगभग 193 ग्राम है. Vivo Y52 5G (2022) में डाइमेंशन 700 चिपसेट और 4 जीबी रैम है. डिवाइस 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है.

Vivo Y52 5G (2022) स्‍मार्टफोन कैमरा और बैटरी
आगे की तरफ, Vivo Y52 5G (2022) में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन के पिछले हिस्से में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक एलईडी फ्लैश है. इसमें 18W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है.

Share:

Next Post

खाने-पीने का सामान रहेगा सुरक्षित, जब घर में हो ये सील्ड कंटेनर

Tue Oct 4 , 2022
नई दिल्ली। किचन को ऑर्गेनाइज (Organize) रखने के लिए कंटेनर (Container) के काफी ज्यादा जरुरत पड़ती है, साथ ही कई बार हमें बार जाने पर कुछ खाने का सामान एयर टाइट कंटेनर (air tight container) में रखने की भी जरुरत आन पड़ती है, जिससे की खाने का सामान उपयोग आने तक सुरक्षित रह सके। ऐसे […]