जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

वोमिटिंग और डायरिया होने पर हो सकता है कोरोना का खतरा, जानिए कैसें

आज के इस वर्तमान युग में कोरोना वायरस के समय में स्‍वस्‍थ्‍य रहना एक चुनौती जैसा हो गया है। वैसे तो लोग सर्दी बुखार आने पर कोरोना वायरस महामारी का टेस्ट कराते हैं, लेकिन अगर ये लक्षण नहीं हैं और सिर्फ वोमिटिंग और डायरिया है तो भी आपको कोविड-19 का टेस्ट कराना चाहिए। एम्स के डॉक्टरों ने कहा है कि 10 से 15 प्रतिशत ऐसे केस आ रहे हैं जिनमें बुखार या सर्दी के कोई लक्षण नहीं दिखते लेकिन उन्हें डायरिया और वोमिटिंग की शिकायत रहती थी। वर्चुअल प्लेटफार्म पर एम्स के डॉक्टरों ने कोविड-19 के इलाज पर डिस्कस करते हुए बताया कि हमारे पास ऐसे लोग आए है जिन्हें न तो सांस लेने में तकलीफ थी और न ही उन्हें सर्दी बुखार की शिकायत थी, लेकिन उनकी टेस्ट रिपोर्ट पोजिटीव आई।

किडनी डिसफंक्शन जैसी कई समस्याएं भी सामने आईं

डॉक्टरों ने बताया कि कोविड-19 के पैशेंट्स में हार्ट अटैक, स्ट्रोक, क्लोटिंग, किडनी और लिवर डिसफंक्शन जैसी शिकायतें भी सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोविड-19 के पैशेंट में सिर्फ लंग से संबंधित ही सारी परेशानियां नहीं होती बल्कि लंग के अलावा कई शरीर के अन्‍य हिस्‍से पर भी इसका प्रतिकुल असर देखा जा रहा है। एम्स में गेस्ट्रो विभाग के प्रोफेसर डॉ सौरव केडिया ने बताया कि कोविड-19 के 10 से 15 प्रतिशत पेशेंट्स में सिर्फ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल प्रोब्लेम्स मिली हैं। इनमें सांस से संबंधित किसी तरह की परेशानियां नहीं थीं। डॉ सौरव ने बताया कि इसलिए यह जरूरी है कि अगर आपको गैस्ट्रो से संबंधित परेशानियां हैं तो इसे नजर अंदाज न करें बल्कि तुरंत कोविड-19 की टेस्ट कराएं।

हार्ट, ब्रेन के साथ डर्मेटोलॉजिकल प्रोब्लम भी लक्षण

डॉ ने बताया कि कोविड-19 पेशेंट्स में जितने भी गैस्ट्रो से संबंधित मामले सामने आए है उनमें 2 से 50 प्रतिशत मामले डायरिया के थे, जबकि 30 से 40 प्रतिशत मामलों में भूख की कमी देखी गई। तीन से 23 प्रतिशत तक डाइजेस्टिव सिस्टम के मामले और 1 से 12 प्रतिशत मामले उलटी और जी मिचलाने से संबंधित थे। एम्स के डॉ ने बताया कि कोविड-19 के आधे पैशेंट्स में लीवर इंजाइम में आश्चर्यजनक रूप से बढ़ोतरी देखी गई। उन्होंने बताया कि इन लक्षणों के अलावा क्लोटिंग प्रोब्लम, हार्ट और ब्रेन प्रोब्लम, किडनी इंज्युरी, डर्मेटेलॉजिक प्रोब्लम सामने आ रही हैं। डॉक्टरों का यह डाटा गैस्ट्रो डिपार्टमेंट में भर्ती कोविड-19 के 540 मरीजों पर अध्ययन के बाद सामने आया है।

Share:

Next Post

Samsung कंपनी का यह स्‍मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ आगामी समय में होगा लांच

Sat Dec 5 , 2020
आधुनिक टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन में नये नये अपडेट देखने को मिल रहें हैं। Samsung galaxy S21 को अगले महीने लॉन्च किये जाने की संभावना है आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस स्‍मार्टफोन के कई लीक चर्चा में बने हूएं हैं । अब इसे कथित तौर पर नए स्नैपड्रैगन 888 SoC और […]