बड़ी खबर

जोशीमठ में जल रिसाव हुआ कम, अब तक 863 घरों में आई दरार, राहत बचाव कार्य शुरू

देहरादून (Dehradun) । बारिश-बर्फबारी (rain and snowfall) के दौरान एकाएक बढ़े जल रिसाव (water leakage) में गिरावट आ गई है। शनिवार को जेपी कालोनी में हो रहे रिसाव 114 लीटर प्रति मिनट की कमी आई है। दो रोज पहले यह रिसाव 250 एलपीएम हो गया था। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा के अनुसार आज यह रिसाव घटकर 136 एलपीएम हो गया है। उन्होंने बताया कि जोशीमठ (Joshimath) में अग्रिम राहत के तौर पर 3.62 करोड़ रुपये की धनराशि 242 प्रभावित परिवारों को दी जा चुकी है।


आपदा प्रबंधन के सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”वहां (जेपी कॉलोनी) पानी का प्रवाह शुरू में 540 एलपीएम था। इसमें पर्याप्त कमी एक सकारात्मक संकेत है।”दो जनवरी से कॉलोनी के पास एक जगह से पानी बह रहा है। उन्होंने कहा, ”अब तक अंतरिम राहत के रूप में 242 प्रभावित परिवारों को 3.62 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।”उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को हुई बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड बढ़ गयी है, जिससे अस्थायी राहत शिविरों में रह रहे जोशीमठ के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा था, ”जोशीमठ में असुरक्षित होटलों और घरों को खराब मौसम के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।’ सिन्हा के अनुसार, जोशीमठ में भूमि धंसने के बाद 863 घरों में दरारें आ गई हैं और 269 परिवारों को अस्थायी राहत केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है। शनिवार सुबह मौसम साफ होने के साथ ही होटलों- मलारी इन और माउंट व्यू- तथा पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण बंगले को ध्वस्त करने में ड्रिलिंग मशीन और बुलडोजर लगा दिये गये।

यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ”जोशीमठ में प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करना वर्तमान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शीर्ष प्राथमिकताओं में है।’ बयान में कहा गया है कि प्रभावित लोगों को ठंड से बचाने के लिए अस्थाई राहत केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, 76 परिवारों को हीटर और ब्लोअर, 110 लोगों को गर्म पोशाकें, 175 को गर्म पानी की बोतलें, 516 को ऊनी टोपी, 280 को गर्म मोजे और 196 लोगों को शॉल की आपूर्ति की गई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 771 लोगों को खाद्यान्न, 601 को कंबल और 114 को दैनिक इस्तेमाल की चीजों की आपूर्ति की गई है बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब जैसे प्रसिद्ध तीर्थस्थलों तथा अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग के लिए मशहूर औली के लिए प्रवेश द्वार कहलाने वाला जोशीमठ इमारतों, सड़कों और सार्वजनिक सुविधाओं में दिखाई देने वाली दरारों के कारण संकट में दिखाई दे रहा है। भीषण सर्दी में प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास प्रदान करने को लेकर राज्य सरकार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Share:

Next Post

दलाई लामा ने भारत के धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों को बताया अद्भुत, की सराहना

Sun Jan 22 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा (Tibetan spiritual leader Dalai Lama) ने शुक्रवार को भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (Indian Institute of Public Administration) में भारत (India) के धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों की सराहना (appreciation of secular principles) की। आईआईपीए को संबोधित करते हुए उन्होंने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के साथ […]