आचंलिक

प्रज्जवल बुधनी के साथ जल जीवन, स्मार्ट क्लास, स्वास्थ्य रहेगी प्राथमिकता : कलेक्टर

  • श्रीमान डेस्क इंचार्ज महोदय लीड खबर से जुड़ी उल्लेखित हेडिंग को यथावत रखने का कष्ट करें

सीहोर, अमित कुईया/कपिल सूर्यवंशी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना बुधनी विधानसभा को विकास मॉडल के रूप में तैयार किये जाने का है, जिसके लिये प्रज्जवल बुधनी प्रोजेक्ट चल रहा है। इसमें बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, नगर सौंदर्यीकरण, स्थानीय उद्योगों का बढ़ावा देना सहित कई विकास कार्य शामिल हैं। प्रोजेक्ट को शुरू हुए काफी समय बीत चुका है, अधिकांश कार्य अधूरे हैं, कुछ विकास कार्य अभी शुरू नहीं हो पाए हैं। योजना के दौरान दो कलेक्टर अपनी भूमिका निभाकर जा चुके हैं, अब जिले की कमान नवागत कलेक्टर प्रवीण सिंह अढाइच संभाल रहे हैं। अब सीएम की मंशा को पूरा करने की जि मेदारी नवागत डीएम पर है। गौरतलब है कि नवागत कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बुराहनपुर कलेक्टर रहते हुए जलजीवन मिशन में सराहनीय काम किए थे और हर घर जल पहुंचाने के लक्ष्य को प्रदेश में सबसे पहले पूर्ण किया। इसकी सराहना सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी, और उन पर भरोसा जताते हुए जिले की कमान सौंपी है, क्योंकि सीएम जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर नल से जल पहुंचाने चाहते हैं। इन्ही सब योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर जब कलेक्टर अढाइच से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि प्रज्जवल बुधनी, स्मार्ट क्लास, जल जीवन मिशन और बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं।

जुलाई तक होंगे सौ प्रोजेक्ट पूरे
प्रज्जवल बुधनी को लेकर कलेक्टर काफी गंभीर हैं वो योजना की समीक्षा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत करीब डेढ़ सौ प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है। जिनमें सलकनपुर देवीधाम को आकर्षक स्वरूप प्रदान करना, मेडीकल कॉलेज की जमीन का अधिग्रहण की जा चुकी है, आगामी दिनों में निर्माण कार्यों के टेंडर बुलाये जाएंगे, बुधनी खिलौना उद्योग को विकसित किया जाएगा साथ ही इस सहित 100 प्रोजेक्ट आगामी जून जुलाई माह तक पूरे कर लिये जाएंगे।


स्वास्थ्य सेवाओ की सतत मानिटरिंग
कलेक्टर प्रवीण सिंह अपनी पदस्थापना के बाद हाल ही में जिला मु यालय स्थित ट्रामा सेंटर कुछ समय के लिये पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को देखा है। स्वास्थ्य व्यवस्थाओ में सुधार के लिये वह जिलेभर में स्वास्थ्य एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रो की सतत मानिटरिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओ में बेहतरी लाने के लिये प्राथमिक स्तर पर अभी समीक्षा की जा रही है जो भी कमी रहेगी उसे दूर करने के समुचित प्रयास किए जाएंगे। जिससे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ बन सकें।

मार्च 24 तक हर घर नल से पहुंचेगा जल
जल जीवन मिशन कलेक्टर की प्राथमिकता में शामिल है। बीते दिनों कार्य में देरी करने वाले तीन ठेकेदारों को कार्य से हटा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले के 1031 गांवों तक योजना के माध्यम से घर घर नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य है। वर्तमान में सिर्फ 320 गांवों तक ही नल से जल पहुंच रहा है। जबकि 483 गांवों में निर्माण कार्यों के टेंडर लगे हुए हैं। योजना की मॉनीटरिंग कलेक्टर खुद कर रहे हैं, पीएचई को स त हिदायत दी गई है कि मार्च 2024 तक लक्ष्य पूरा कर लिया जाए, जो ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं उन्हें हटाकर नये टेंडर लगाए जाएं। कलेक्टर ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास योजना पर निरंतर काम चल रहा है, जिसमें जनसहयोग मिल रहा है, शिक्षक कक्षाओं में एलईडी टीवी निजी व्यय से लगवा रहे हैं। जिनके माध्यम से आधुनिक शिक्षा दी जा रही है। स्मार्ट क्लास योजना में बेहतर कार्य के लिए शिक्षको को स मानित भी किया जाएगा।

Share:

Next Post

पूर्व जनपद अध्यक्ष सहित 7 पारदी बदमाशों पर FIR

Sat Dec 3 , 2022
दबाव का प्रयास विफल, शिकायत के पीछे कबाड़ी व पुलिसकर्मी। दलाली बंद तो अफसरों के कान भर -रहा कबाड़ी। फरियादियों ने पहचाना अपना सामान गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधी मामलों में सक्रियता से कार्यवाही करते हुये खुलासे किए जा रहे हैं । इसी क्रम में सीएसपी श्रीमति […]