नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत यमुना मैया के जयकारे से की. पीएम ने कहा कि मां यमुना हमारी आस्था का केंद्र है, लेकिन दिल्ली की आप-दा ने इस आस्था का अपमान किया.
पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मां यमुना हमारी आस्था का केंद्र है. हम लोग हमारा सदा मंगल करने वाली यमुना देवी को नमस्कार करते हैं, लेकिन उसी यमुना की इन लोगों ने कैसी दुर्दशा कर दी?. दिल्ली का तो अस्तित्व ही मां यमुना की गोद में पनपा है. दिल्ली के लोग यमुना की इस पीड़ा को देखकर कितना आहत होते रहे हैं! लेकिन दिल्ली की AAP-दा ने इस आस्था का अपमान किया.’
पीएम ने कहा कि दिल्ली की AAP-दा ने लोगों की भावनाओं को, आस्था को पैरों तले कुचल दिया था. अपनी नाकामी के लिए हरियाणा के लोगों पर इतना बड़ा आरोप लगा दिया. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान संकल्प लिया है कि हम यमुना जी को दिल्ली शहर की पहचान बनाएंगे. मैं जानता हूं कि ये काम कठिन है और मै ये भी जानता हूं कि ये काम लंबे वक्त का भी है. गंगा जी का ही देख लीजिए राजीव गांधी के वक्त से काम चल रहा है. समय कितना भी क्यों न जाए, शक्ति कितनी भी क्यों न लगे. लेकिन अगर संकल्प मजबूत है तो यमुना जी के आशीर्वाद रहने वाले हैं. हम मां यमुना की सेवा के लिए हर प्रयास करेंगे, पूरे सेवाभाव से काम करेंगे.
पीएम ने कहा कि ये आप-दा वाले ये कह कर राजनीति में आए थे कि हम राजनीति बदल देंगे, लेकिन ये कट्टर बेईमान निकले. मैं आज अन्ना हजारे जी का बयान सुन रहा था, वह काफी समय से उन ‘आप-दा’ वालों की कुकर्मों की पीड़ा झेल रहे हैं. आज उन्हें भी इस पीड़ा से मुक्ति मिली होगी, जिस पार्टी का जन्म ही करप्शन के खिलाफ आंदोलन से हुआ, वो करप्शन में लिप्त हो गई. जो खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते थे, वो खुद भ्रष्टाचारी निकले. ये दिल्ली के भरोसे के साथ धोखा था. शराब घोटाले ने दिल्ली को बदनाम किया. ऊपर से अंहाकर इतना कि जब दुनिया कोरोना से लड़ रही थी तब ‘आप-दा’ वाले शीशमहल बना रहे थे.
पीएम ने ये भी कहा कि इन ‘आप-दा’ वालों ने अपने घोटाले को छुपाने के लिए नई-नई योजनाएं बनाईं. उन्होंने कहा कि विधानसभा के पहले सत्र में ही सीएजी की रिपोर्ट रखी जाएगी, भ्रष्टाचार के हर तार की जांच होगी, जिसने भी लूटा है उसे लौटाना पड़ेगा. आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है. जबकि आम आदमी पार्टी महज 23 सीटों पर सिमट गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved