img-fluid

कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से भव्य रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन, प्रदीप मिश्रा ने लिया जायजा

  • February 08, 2025

    सीहोर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले (Sehore district) के समीप चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर (Kubreshwar Mahadev Temple) में 25 फरवरी से भव्य रुद्राक्ष महोत्सव (Grand rudraksha festival) का आयोजन होने जा रहा है। इस महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए मंदिर परिसर में विशाल डोम लगाए जा रहे हैं, वहीं प्रशासन भी लाखों श्रद्धालुओं, साधु-संतों और विशिष्ट अतिथियों के आगमन को देखते हुए व्यापक तैयारियों में जुटा हुआ है।

    शनिवार की सुबह अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा स्वयं मंदिर स्थल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पेयजल, बिजली, स्वच्छता, अस्थाई शौचालय, पार्किंग, हेल्थ कैंप, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, कंट्रोल रूम, सहायता केंद्र और मार्ग मरम्मत जैसी सुविधाओं को व्यवस्थित करने के लिए अधिकारियों से चर्चा की। पंडित मिश्रा हाल ही में छत्तीसगढ़ की यात्रा से लौटे थे और सीधे कुबेरेश्वर धाम पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों और आयोजकों से चर्चा की।


    गौरतलब है कि रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विशेष आयोजन होंगे। सुबह शिवलिंग का अभिषेक, दोपहर में भागवत कथा और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस महोत्सव के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की समितियों का गठन किया गया है, जो आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

    इससे पहले कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मंदिर परिसर का निरीक्षण किया था। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष निर्देश जारी किए और नेशनल हाईवे पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए मार्ग परिवर्तन और वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था करने की बात कही। कुबेरेश्वर धाम परिसर और आसपास की विद्युत व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने विद्युत लाइन, केबल और खंभों की स्थिति को सुरक्षित बनाए रखने और बिजली विभाग को 24 घंटे एक्टिव मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। आयोजन स्थल पर बिजली के कनेक्शन को अलग और सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

    आयोजन स्थल पर स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए अस्थाई चलित शौचालयों की स्थापना, सफाई कर्मचारियों की तैनाती और कचरा प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए पीएचई, जनपद पंचायत और नगर पालिका के समन्वय से आयोजन स्थल पर पर्याप्त संख्या में प्याऊ और नल कनेक्शन स्थापित किए जाएंगे। इस भव्य आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं।

    Share:

    MP: DGP कैलाश मकवाना के खिलाफ जमानती वारंट जारी

    Sat Feb 8 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के डीजीपी कैलाश मकवाना के खिलाफ कोर्ट ने 5000 का जमानती वारंट जारी (Bailable warrant issued) किया है। दरअसल एक नियुक्ति विवाद से जुड़े मामले में छह फरवरी को डीजीपी को हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में उपस्थित होना था। कोर्ट ने उन्हें अनिवार्य रूप से तलब किया था, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved