बड़ी खबर

दिल्ली AIIMS में मास्क पहनना अनिवार्य, 5 लोगों के जमा होने पर रोक

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले की आशंका के मद्देनजर दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी की है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि अस्पताल के हर स्टाफ (all hospital staff) को अब मास्क पहनना अनिवार्य (mandatory to wear a mask) है। साथ ही कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन (follow corona guidelines) करना होगा। इसके अलावा एक स्थान पर पांच से अधिक लोग एक जगह जमा नहीं होंगे।


एडवाइजरी में कर्मचारियों से अपील की गई है कि वो कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए स्वच्छता और सैनिटाइजेशन अत्यधिक ध्यान दें। सामाजिक दूरी का ख्याल रखें और हाथों को साबुन से धोंए और समय समय पर सैनिटाइज करें। साथ ही कैंटीन में होने वाली भीड़भाड़ से बचने की अपील की है।

Share:

Next Post

27 से 29 दिसंबर तक उज्जैन में होंगे ये बड़े कार्यक्रम

Thu Dec 22 , 2022
उज्जैन। 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक उज्जैन (Ujjain) में अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन (international water conference) का आयोजन होने जा रहा है। इस मौके पर उज्जैन में देश का पहला जल स्तंभ (Country’s first water pillar) भी स्थापित किया जाएगा। 13 फीट ऊंचे इस स्तंभ पर चार वेदों की ऋचाओं को चांदी की कारीगरी से […]