युगाब्ध-5126, विक्रम संवत 2082, राष्ट्रीय शक संवत-1947सूर्योदय 05.26, सूर्यास्त 06.50, ऋतु – ग्रीष्म
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, बुधवार, 11 जून 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।
मेष राशिः- बुधवार का दिन अच्छा रहेगा, धन के मामले में लाभ होगा लेकिन आलस के कारण आप कुछ अच्छे अवसरों से वंचित रह सकते हैं।
वृषभ राशिः– अंहकार से दूर रहें. आज चापलूस किस्म के लोगों से बच कर रहें नहीं तो हानि होने की प्रबल संभावना है।
मिथुन राशिः– अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त करें, रुके और अटके काम पूर्ण हो सकते हैं।
कर्क राशिः– युवा है और किसी कारोबार में हाथ आजमाने की सोच रहें तो सफलता मिल सकती है।
सिंह राशिः- अति उत्साह की स्थिति बनी रहेगी. सोच विचार का कदम उठाएं, धन लाभ की भी स्थिति बनी हुई है।
कन्या राशिः– कम अधिक रहेगा, ऑफिस में मिलने जुलने वाले लोगों से परेशान रहेंगे स्वयं के काम प्रभावित होने से दुखी रहेंगे।
तुला राशिः- धन लाभ हो सकता है. निवेश से लाभ की स्थिति बनी हुई है, नई कार या प्रॉपर्टी लेने की दिशा में कदम आगे बढ़ा सकते हैं।
वृश्चिक राशिः– मां की सेहत बिगड़ सकती है, ध्यान रखें. अनावश्यक भागदौड़ के कारण मन उदास रहेगा।
धनु राशिः– बॉस की नाराजगी को दिल से मत लगाएं, अपनी बात को सलीनता से बताएं, काम बन सकता है।
मकर राशिः- व्यापार में लाभ हो सकता है, नए ऑर्डर आने से मन प्रसन्न रहेगा, अपने कर्मियों के साथ पार्टी का सीन बना सकते हैं।
कुंभ राशिः- प्लानिंग से किया गया काम सार्थक होगा, यात्रा का योग बन सकता है. वर्क फ्रॉम होम करने की स्थिति बन सकती है।
मीन राशिः- सेहत का ध्यान रखें, सर्दी जुकाम के कारण परेशान हो सकते हैं, घर को सुंदर बनाने के लिए इंटीरियर पर खर्च कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved