इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शाबाश इंदौर, 48 घंटे में सवा लाख को लगा दी वैक्सीन

आज भी 326 केन्द्रों पर 90 हजार को लगाएंगे… किन्नरों से लेकर हाई रिस्क का भी तेजी से वैक्सीनेशन करवाया शुरू
इन्दौर।  एक तरफ 10 हजार से अधिक सैम्पलिंग की जा रही है, तो दूसरी तरफ वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) को भी तेज गति दी गई है। 48 घंटे में ही सवा लाख से अधिक वैक्सीन (Vaccine)  लगाकर इंदौर ने रिकॉर्ड बना लिया और आज भी 326 केन्द्रों पर 90700 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। यहां तक कि किन्नर समुदाय को भी वैक्सीन लगाने की अभिनव पहल की गई और कल पहले दिन ही नंदलालपुरा में कैम्प लगाकर 86 किन्नरों को वैक्सीन (Vaccine)  लगा दी, जिन्होंने खुश होकर भरपूर दुआएं भी शासन-प्रशासन व निगम को दी।


इंदौर की तरह अगर देश-प्रदेश में इसी तरह तेजी से वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign) चले तो दो-तीन महीने में ही बड़ी आबादी को वैक्सीन लगाई जा सकती हैं। हालांकि वैक्सीन का टोटा भी है, बावजूद इसके कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने सैम्पलिंग के साथ-साथ तेजी से अब 18+ और 45+ के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू करवाया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया के मुताबिक आज 326 केन्द्रों पर 90 हजार 700 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 18+ के ही 69 हजार 600 लोग शामिल रहेंगे, तो जो 9 स्थानों पर ड्राइव इनसेंटर बनाए गए हैं, वहां पर भी 5100 और वर्क प्लेस के अलावा हाई रिस्क में चिन्हित किए गए 10 हजार से अधिक लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। कल भी 68 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन (Vaccine)  इंदौर में लगाई गई और उसके एक दिन पहले 51 हजार को लगी थी। यानी दो दिन में ही सवा लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन (Vaccine)  लगा दी गई। आज 18+ के लिए शहरी क्षेत्र में 114 और 45+ के लिए 42 केन्द्रों के साथ 136 केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों में भी बनाए गए, जहां 18+ के साथ 45+ को भी पहला या दूसरा डोज लगाया जा रहा है।

Share:

Next Post

Indore double murder case : जनाजे में खुन्नस निकालने पहुंचे लोग, महिला बोली मेरा बेटा हत्यारों के कारण चार साल से जेल में बंद

Sat Jun 5 , 2021
दोहरा हत्याकांड… कोई बोला छेडख़ानी तो कोई बोला रेप के केस में हमें फंसाया इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र (Chandan Nagar Police Station Area) की ग्रीन पार्क कॉलोनी (Green Park Colony) के समीप गरीब नवाज कॉलोनी (Garib Nawaz Colony) में दो भाइयों नईम खान और छोटू खान की हत्या के मामले में पड़ोस में रहने […]