इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

पश्चिम क्षेत्र एक दिन में 4 इंच, सीजन की पहली बारिश

  • बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय, पूर्व दक्षिणी हवाएं करा रही बारिश
  • पूर्वी क्षेत्र में औसत के करीब पहुंच रहा आंकड़ा

इंदौर। बारिश (Rain) का अजब-गजब मौसम (Weather) लगातार जारी है। 2 दिनों से दक्षिण-पूर्वी हवाओं का साथ बंगाल (Bengal) की खाड़ी के सिस्टम (System) को मिला और मालवा-निमाड़ में तरबतर बारिश (Rain) का दौर लगातार जारी है। शहर के पश्चिम क्षेत्र (west zone)  में इस सीजन (Season) की पहली बार 24 घंटे में 4 इंच बारिश दर्ज की गई, वहीं पश्चिम क्षेत्र में बारिश का आंकड़ा औसत बारिश की ओर पहुंच रहा है।
मालवा-निमाड़ (Malwa-Nimar) में इस बार बारिश का मौसम जून की शुरुआत से ही शुरू हो गया था। तकरीबन 3 महीने बाद भी बारिश का इंतजार बना हुआ है। दरअसल बीच-बीच में ढाई से तीन सप्ताह की गेप भी बारिश के लिए बनी हुई थी, वहीं सावन का महीना केवल फुहारों के बीच गुजरा था। अब एक बार फिर बंगाल की खाड़ी के सक्रिय सिस्टम को पूर्व और दक्षिणी हवाओं का साथ मिला है और इंदौर सहित कई जिलों में बारिश का झमाझम दौर जारी है। इंदौर शहर के पश्चिम क्षेत्र में इस सीजन में पहली बार 24 घंटे के दौरान 4 इंच बारिश दर्ज की गई। पश्चिम क्षेत्र में अब तक 527 मिलीमीटर, यानी 21 इंच के करीब और पूर्व क्षेत्र में कल पौने तीन इंच और अब तक 31 इंच बारिश दर्ज की गई है। यानी पूर्वी क्षेत्र औसत बारिश के आंकड़े से 5 इंच ही दूर है, जबकि पश्चिम क्षेत्र में औसत बारिश 36 इंच से आंकड़ा अभी 15 इंच दूर है।


इस महीने में बारिश के अच्छे आसार
सितंबर की शुरुआत में बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम को दक्षिण-पूर्वी हवाओं का काफी अच्छा साथ मिल रहा है, जिसके कारण पश्चिम मध्यप्रदेश में बेहतर बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि आगे भी जो सिस्टम डेवलप हो रहा है, वह सितंबर के 2 सप्ताह तक बारिश होने की संभावना जता रहा है। वहीं आगामी 2 से 3 दिनों तक वर्तमान में बना हुआ सिस्टम अच्छी बारिश करवाएगा।

उमस भी बरकरार
बारिश का दौर जारी है। ऐसे में तापमान सामान्य बना हुआ है। हालांकि बीच-बीच में बारिश बंद होने के दौरान उमस की स्थिति निर्मित हो रही है, जो वापस से बारिश होने का संकेत दे रही है। इस समय तापमान दिन में 29 डिग्री और रात में 23 डिग्री करीब चल रहा है।

Share:

Next Post

INDORE : पहले शहर तरसा, फिर ऐसे बरसा, शहर के कई इलाकों में भराया पानी, सडक़ें बनी तालाब

Thu Sep 2 , 2021
इंदौर।  कल रात हुई तेज बारिश ने निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी और कई इलाकों में ऐसा जल जमाव हुआ कि लोग रातभर परेशान होते रहे। कई स्थानों पर 10 से ज्यादा पेड़ गिरने की घटनाएं हुईं, उसमें कई दोपहिया वाहन से लेकर बड़े वाहन भी दब गए। डीआईजी आफिस, गीताभवन, गुरुनानक […]