जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

गरुड़ पुराण की ये बताती है अगले जन्‍म में क्‍या बनेंगे आप? ,ऐसे तय होता है अगला जन्म

नई दिल्‍ली। हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण (Garuda Puran) का विशेष महत्व है और इसे किसी व्यक्ति के मरणोपरांत पढ़ा जाता है. गरुड़ पुराण में मनुष्य के कर्म का लेखा-जोखा बताया गया है जिससे मनुष्य के पाप और पुण्य निर्धारित होते हैं. इतना ही नहीं, इस पुराण में दी गई (Garuda Puran me Agle Janam ki kahani) यह भी जानकारी दी गई है कि मरने के बाद मनुष्य अगले जन्म में महिला बनेगा या पुरुष? या फिर मनुष्य योनी से निकलकर उसे किसी कीड़े-मकौड़े की जिंदगी मिलेगी.


ऐसे तय होता है अगला जन्म
गरुड़ पुराण में किए गए उल्लेख के मुताबिक यदि कोई पुरुष महिला (Male Female) की तरह व्यवहार करता है तो उस पुरुष की आत्मा अगले जन्म में महिला का रूप लेती है.

जो व्यक्ति अपने किसी दोस्त को धोखा देता है या ठगता है तो अगले जन्म में वह पहाड़ों पर रहने वाला गिद्ध बनता है.

यदि कोई व्यक्ति धर्म का पालन नहीं करता और धर्म का विरोध करता है तो वह व्यक्ति अगले जन्म में कुत्ता या गधा बनता है.

अगर कोई पुरुष किसी महिला की हत्या करता है तो वह अगले जन्म में कोढ़ी बनकर पैदा होता है.

जो व्यक्ति किसी दूसरे की पत्नी के साथ संबंध रखता है वह नरक में जाता है और उसे भेड़िया, कुत्ता, गिद्ध, सियार, सांप या कौआ की योनि प्राप्त होती है.

विवाह के उपरान्त दूसरे पुरुष से संबंध रखने वाली महिलाएं अगले जन्म में चमगादड़ की योनि में पैदा होती हैं.

गरुड़ पुराण में यह भी बताया गया है कि सुयोग्य पात्र को शिक्षा न​हीं देने वाला ब्राह्मण अगले जन्म में बैल बनता है.

घर में कलह करने वाली महिलाएं अगले जन्म में जल जौंक बनकर पैदा होती हैं.

अपने माता-पिता या भाई-बहन को प्रताड़ित (harassed) करने वाले मनुष्य को अगला जन्म तो मिलता है लेकिन वह धरती पर नहीं आ पाते क्योंकि उनकी मृत्यु गर्भ में ही हो जाती है.

महिला पर हाथ उठाने वाले व्यक्ति को अगले जन्म में कई तरह की बी​मारियों से जूझना पड़ता है.

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है । यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं ।

Share:

Next Post

Paush Amavasya : कब है साल की आखिरी अमावस्या? जानें तिथि, मुहूर्त व पूजा विधि

Sat Dec 17 , 2022
नई दिल्ली। सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का बेहद महत्व (utmost importance) बताया गया है क्योंकि इस दिन कई सारे धार्मिक कार्य किए जाते हैं. पौष माह के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को पौष अमावस्या (Paush Amavasya ) कहते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार, इस दिन पितरों के श्राद्ध (Shraddha of ancestors) और दान […]