img-fluid

अब WhatsApp देगा बिल भरने वाली ऐप्स को टक्कर, जल्द मिलेगा बिजली, पानी का बिल भरने का ऑप्शन

  • February 09, 2025

    नई दिल्ली । दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp (Platform WhatsApp)लगातार नए फीचर्स(New Features) लाकर अपने 3.5 अरब यूज़र्स के अनुभव(User experiences) को बेहतर बना रहा है। अब WhatsApp एक गेम-चेंजिंग अपडेट लाने वाला है, जिससे बिल पेमेंट और रिचार्ज करना पहले से आसान हो जाएगा।

    WhatsApp से कर सकेंगे ये पेमेंट्स


    WhatsApp जल्द ही एक नया बिल पेमेंट फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे यूज़र्स सीधे ऐप के अंदर ही कई ज़रूरी बिलों का भुगतान कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद यूज़र्स को अलग-अलग ऐप्स में स्विच करने की ज़रूरत नहीं होगी, और WhatsApp एक ऑल-इन-वन यूटिलिटी प्लेटफॉर्म बन जाएगा।

    WhatsApp से कर सकेंगे ये काम:

    बिजली बिल का भुगतान
    पानी के बिल का भुगतान
    मोबाइल रिचार्ज
    घर या फ्लैट का किराया देना

    यह फीचर उन यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद होगा, जो रोज़ाना अलग-अलग ऐप्स के ज़रिए घर के बिलों का भुगतान और मोबाइल रिचार्ज करते हैं।

    WhatsApp का डिजिटल पेमेंट में सफर

    WhatsApp ने भारत में 2020 में UPI-आधारित पेमेंट सेवा शुरू की थी, जिससे यूज़र्स इंस्टेंट मनी ट्रांसफर कर सकते थे। हालांकि, शुरुआत में National Payments Corporation of India (NPCI) ने इस फीचर पर यूज़र लिमिट लगा दी थी। लेकिन हाल ही में NPCI ने इस लिमिट को हटा दिया है, जिससे अब WhatsApp अपने पेमेंट सर्विस का विस्तार कर सकता है।

    WhatsApp का नया अपडेट कब होगा लॉन्च?

    रिपोर्ट्स के अनुसार, WhatsApp Android Beta वर्जन 2.25.3.15 में इस नए फीचर को देखा गया है।
    अभी यह टेस्टिंग फेज में है, इसलिए इसे सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट होने में थोड़ा समय लग सकता है।
    लेकिन WhatsApp तेज़ी से डिजिटल पेमेंट की तरफ बढ़ रहा है, इसलिए यह फीचर जल्द ही ऑफिशियल तौर पर लॉन्च हो सकता है।

    WhatsApp बनेगा One-Stop ऐप

    WhatsApp अब सिर्फ मैसेजिंग ऐप नहीं रहेगा, बल्कि एक कंप्लीट डिजिटल इकोसिस्टम बनने की ओर बढ़ रहा है।

    अब WhatsApp पर एक ही जगह पर

    मैसेजिंग और कॉलिंग
    बिल पेमेंट और रिचार्ज
    सिक्योर डिजिटल ट्रांज़ैक्शन

    WhatsApp का यह नया अपडेट डिजिटल पेमेंट सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है और भारत में करोड़ों यूज़र्स के लिए ट्रांज़ैक्शन को और आसान बना देगा!

    Share:

    संत प्रेमानंद ने बदला आश्रम पहुंचने का रास्ता, विरोध वाले रास्ते से गुजरना किया बंद

    Sun Feb 9 , 2025
    वृंदावन। संत प्रेमानंद (Saint Premanand Maharaj) की रात दो बजे निकलने वाली पदयात्रा (Hiking) में शोर शराब होने के कारण जिस कॉलोनी एनआरआई ग्रीन (Colony NRI Green) के लोगों ने पदयात्रा स्थगित करने का अनुरोध किया था, संत ने उस कॉलोनी के सामने से गुजरना ही बंद कर दिया। अब सुबह चार बजे वह कार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved