बड़ी खबर राजनीति

जब विधानसभा में बोले फडणवीस- ‘ED’ की वजह से महाराष्ट्र में बनी सरकार, बताया मतलब


मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा की तस्वीर बदल गई है. सदन में सोमवार को हुए फ्लोर टेस्ट को शिंदे सरकार ने पास कर लिया है. सत्ता पक्ष को 164 वोट मिले तो महाविकास अघाडी के खाते में 99 वोट आए. 8 सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. विश्वास मत जीतने के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि विधानसभा में वोटिंग के दौरान ED-ED (प्रवर्तन निदेशालय) के नारे लगाए जा रहे थे. फडणवीस ने कहा कि हां महाराष्ट्र में ED की मदद से सरकार बनी है. इसमें E का मतलब Eknath Shinde और D का मतलब Devendra Fadnavis है.

55 से 15 पर आई शिवसेना
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना 55 विधायकों से 15 पर आ गई है. वह अब विधानसभा में सबसे छोटे दलों में से एक हो गई है. शिवसेना की सहयोगी कांग्रेस के पास 44 और एनसीपी के 53 विधायक हैं. वहीं, सत्ता पर काबिज होने वाली बीजेपी के पास 106 विधायक हैं.

‘राज्य में बीजेपी-शिवसेना की सरकार’
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने अभिवादन भाषण में कहा कि राज्य में बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन वाली सरकार है. इस सरकार के एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री होंगे. मैं उन्हें बधाई देता हूं. डिप्टी सीएम फडणवीस ने आगे कहा कि मैं लगातार कहता आया कि महाविकास अघाडी सरकार ज्यादा वक्त तक नहीं चलेगी. लेकिन तब मेरी बातों का मजाक बनाया जाता था.


देवेंद्र फडणवीस के इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे के सामने चुनौती होगी कि वह शिवसेना के अस्तित्व को कैसे बचाएं. इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष ने शिवसेना के विधायक दल के नेता अजय चौधरी की मान्यता को रद्द कर दिया है. शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु की मान्यता भी रद्द हो चुकी है.

महाराष्ट्र में सियासी संकट पर लगा विराम
एकनाथ शिंदे के फ्लोर टेस्ट में पास होने के साथ महाराष्ट्र में 15 दिनों से जो हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा था उसपर भी विराम लग गया है. एकनाथ शिंदे के बगावत करने के बाद महाराष्ट्र सरकार पर संकट आया था. शिंदे गुट में अब 40 विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली है. उन्होंने बहुमत का जो दावा पेश किया था उसे पास कर लिया.

विधानसभा में विधायकों की संख्या 287
हाल में शिवसेना के एक विधायक के निधन के बाद विधानसभा में विधायकों की मौजूदा संख्या घटकर 287 हो गई है, इसलिए बहुमत के लिए 144 मतों की आवश्यकता थी. शिंदे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के एक दिन बाद 30 जून को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. शक्ति परीक्षण से पहले ठाकरे के खेमे से शिवसेना के एक और विधायक संतोष बांगर शिंदे के धड़े में चले गए. बांगर हिंगोली जिले के कलमनुरी से विधायक हैं. इसके साथ ही शिंदे के धड़े में अब पार्टी के विधायकों की संख्या 40 हो गई है.

Share:

Next Post

'मां काली' के हाथ में सिगरेट और LGBT का झंडा, फिल्म के पोस्टर पर बवाल

Mon Jul 4 , 2022
नई दिल्ली: डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. फिल्म का पोस्टर इंडियन फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को रिलीज किया था. फिल्म के पोस्टर में ‘मां काली’ को सिगरेट पीते दिखाया गया है. यही नहीं, उनके एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा […]